Jharkhand News: बिना License के व्यापारी अनाज खरीदी बिक्री का कार्य कर रहे, इन पर आज तक लगाम नहीं लगा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Before 18

Jharkhand News: मुंदी नगर में जहां कई वर्षों से बिना License के व्यापारी अनाज खरीदी बिक्री का कार्य कर रहे हैं प्रशासन इन पर आज तक लगाम नहीं लगा पाया खुलेआम सड़कों पर ढेर लगाकर व्यापारियों द्वारा किसानों का अनाज खरीद जाता है बाहर ही माल बिक जाने के कारण किसान अनाज मंडी तक भी नहीं पहुंच पाता वहीं से मामले को लेकर व्यपारी अशोक मंडलोई मैं आज मंडी पहुंचकर प्रभारी मंडी सचिव हरेसिंग सोलंकी को एक शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मुंदी नगर में कई व्यापारियों के पास License नहीं है|

उसके बाद भी वह सड़कों पर ढेर लगाकर खुलेआम अनाज की खरीदी कर रहे हैं उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है 9 दिसंबर के दिन मुंदी नगर में रहने वाले अशोक मंडलोई जो अनाज खरीदी का कार्य करते हैं उनके गोदाम पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए उनकी दुकान को सील किया था |

Jharkhand News: बिना License के व्यापारी अनाज खरीदी बिक्री का कार्य कर रहे, इन पर आज तक लगाम नहीं लगा

लेकिन एक ही अनाज व्यापारिक को टारगेट कर दुकान को सील करना कई अन्य बातों को जन्म दे गया लोगों का कहना था कि मुंदी नगर में कई व्यापारी है जो बिना License के माल सड़कों पर ढेर लगाकर खरीदना है उन पर प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की प्रशासन की गाड़ियां जिस रास्ते से गोडाउन पर पहुँची उसी रास्ते पर और भी व्यपारी माल खरीदने का कार्य कर रहे थे|

क्या प्रशासन ने उनकी दुकानो व गोडाउनो को चेक किया क्या उनके License या माल की आधार पर खरीद रहे है उसकी जांच की या नही हालांकि प्रशासन की टीम एक गोदाम की जांच करके उसको सील करके वापस चले गया वहीं अशोक मंडलोई ने बिना License माल खरीदने वालों पर कार्रवाई की मांग प्रभारी मंडी सचिव से किया अब देखना होगा कि बिना License माल खरीदने वालों पर कब प्रशासन लगाम कसेगा और इन पर कब बड़ी कार्रवाई होगी

बिना License माल बाहर खरीदी बिक्री होने से अनाज मंडी को कितना नुकसान कितना फायदा

प्रभारी मंडी सचिव ने जबाब देते हुए कहा कि माल बाहर बिकने से मंडी का नुकसान नही है बाहर जो व्यपारी माल खरीद रहा है या तो वह खण्डवा मंडी बेचेंगे या मुंदी मंडी पर 90% मुंदी मंडी में ही माल बिक जाता है जिससे अपने को मंडी शुल्क प्राप्त होता है माल लाइसेंसी को ही बेचता है व्यापारी|

व्यापारी अशोक मंडलोई ने बताया कि माल बिना License वाले व्यपारी अनाज खरीद कर सारा माल बाहर छनेरा या कन्नौद या सनावद जा रहा खण्डवा सिर्फ 25 % माल जा रहा वह भी यूरडी में जाकर बिकता है मुंदी मंडी में व्यापारी माल नही बेच रहा इनका कहना है |

9 दिसम्बर को मेरे गोडाउन की जांच कर गोडाउन को सील किया था जबकि में पूरे माल का टेक्स में बेच रहा हु फिर भी सुनवाई नही करते हुए गोडाउन सील कर दिया था अब जो बिना License के रोड़ पर ढेर लगाकर व्यापारी कर रहे उन पर कब कारवाई होगी एक आवेदन आज मिला है यह आवेदन लेकर में खुद भार साधक महोदय के पास जाऊँगा साथ ही बिना License के माल खरीदी करने वाले अन्य व्यपारी पर भी कारवाई की जाये|

प्रभारी मंडी सचिव
हरेसिंग सोलंकी मुंदी

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

ये भी पढ़े: BJP के हाथ से फिसलता लोकसभा चुनाव, कुछ ने चुनाव के पहले तो कुछ टिकट के बाद छोड़ रहे मैदान: राजेश वैध

 

Share This Article
Leave a comment