Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य प्रो राजेश वैध ने अपने आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए BJP पर हमला करते हुए कहा की एक तरफ लोकसभा चुनाव सिर पर है, और दूसरी तरफ BJP को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है।
बीजेपी की हवा लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय चैनलो तक सीमित
BJP सांसद गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा के चुनाव मैदान से भागने के बाद अब भोजपुरी स्टार पवन सिंह से भी BJP का टिकट मिलने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। यही नहीं गुजरात के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने तो मेहसाणा सीट से अपनी दावेदारी ही वापस ले ली है। वैध ने कहा की आज BJP की हालत इतनी ख़राब है कि पार्टी ने असम में परिसीमन हो जाने के बाद भी पहले वाली सीटों पर ही अपनी लिस्ट निकाल दी।
बहुत किरकिरी होने के बाद ही नई लिस्ट लानी पड़ी। वैध ने BJP नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा कि घोषित लोकसभा टिकट को लेकर जहाँ राजनीतिक पंडितों ने आश्चर्य जताया है वहीं कुछ लोगों ने इसे मोदी और शाह की BJP पर कमजोर होती पकड़ का प्रमाण भी माना है। मीडिया और सोशल मीडिया पर भी बीजेपी के चेहरों के चयन पर खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
प्रो. वैध ने कहा कि बीजेपी ने यह भी नहीं सोचा था कि जनवरी में जो लोकसभा चुनाव BJP अपनी झोली में होने का दावा कर रहे थे, मार्च आते-आते वो कई सीटों पर हाथ से फिसलता और अधिकांश सीटों पर कांटे की टक्कर वाला हो चुका है।वैध ने कहा की आज यह सवाल मीडिया से लेकर तो राजनीतिक गलियारों में सुर्खियाँ बटोर रहा है कि आखिर कहाँ चूक गई बीजेपी। वैध ने कहा की इसके दो ही जवाब हो सकते हैं, पहला बीजेपी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की एक साल से चल रही तैयारियों को कमतर आँका,दूसरा बीजेपी हक़ीक़त में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार ही नहीं थी।
राजेश वैध ने कहा की मीडिया ने BJP के पक्ष में जो हवा बनाने के कोशिश की वो मीडिया कक्ष तक सिमट चुकी है
वैध ने कहा की मीडिया की हवा मीडिया तक ही सीमित है राजेश वैध ने कहा की मीडिया ने BJP के पक्ष में जो हवा बनाने के कोशिश की थी वो चुनाव की घोषणा के पहले ही केवल मीडिया कक्ष तक सिमट चुकी है। जनता को मीडिया की चाकरी की अच्छे से भनक लग चुकी है, इसलिए BJP और मीडिया को सीधे सीधे जनता से लड़ना पड़ रहा है।
वैध ने कहा कि एक बात कभी नहीं भूलनी चाहिए कि राजनीति में हवा जब जमीन छोड़ देती है, तो परिणाम अप्रत्याशित आते हैं। पूरा देश देख रहा है कि किस तरह BJP जमीन छोड़कर हवा में चुनाव लड़ना चाहती है, शायद बीजेपी को इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre