बेगूसराय में आज आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा । लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा आज सुबह एक नील गाय की गोली मारकर हत्या कर दी और मामले को दूसरा रूप देने का प्रयास किया गया । मामला बलिया थाना क्षेत्र के बाभन टोली की है। लोगों ने आरोप लगाया है की आज बलिया थाना क्षेत्र के बाभन टोली के समीप कुछ अज्ञात लोगों ने नीलगाय की हत्या की है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है । लेकिन जाम कर रहे लोगों ने कहा है कि जब तक नीलगाय के हत्यारों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।