Dewangan Airport Chitrakoot: Dewangan Airport के आगामी /संभावित वर्चुअल लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी भारत व मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा किए जाने को देखते हुए जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि VIP व Public प्रवेश के लिए अलग व्यवस्था कराएं, कहा कि पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया की एलईडी, साउंड स्टेज, बैरिकेडिंग के लिए साइड प्लान बनाकर मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करें उन्होंने Airport डायरेक्टर को भी निर्देशित किया कि रोड की साफ सफाई वह पेंटिंग कराएं।
DM अभिषेक आनंद ने Airport टर्मिनल ग्राउंड में घास व फूल लगाने के निर्देश दिए
DM ने यह भी निर्देशित किया कि टर्मिनल ग्राउंड में घास व फूल भी लगवाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि गेट के पास डस्टबिन भी रखवाएं। DM ने Airport डायरेक्टर को निर्देशित किया कि जो बाउंड्री बनाई गई है उस पर पौराणिक बाल पेंटिंग भी बनवाएं उन्होंने उप जिला अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था भी लगाए उन्होंने प्रभारी अधिकारी बीएसएनल को निर्देशित किया कि बीएसएनएल के साथ-साथ रेलटेल की कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था रखें जिससे की वर्चुअल में कोई समस्या न हो।
उन्होंने Airport डायरेक्टर को निर्देशित किया कि एंबुलेंस व मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमृतपाल कौर, उप जिला अधिकारी कर्वी सौरभ यादव, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनय गागले, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार, जेजीएम एसपी लाल, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
DM अभिषेक आनंद ने मल्टीपरपज कंपलेक्स 425 सिटो वाले ऑडिटोरियम का निरीक्षण
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जनपद में बन रहे रुर्वन मिशन योजना के अंतर्गत मल्टीपरपज कंपलेक्स 425 सिटो वाले ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। बताते चले की ऑडिटोरियम में जनपद के महत्वपूर्ण वीआईपी सांस्कृतिक प्रोग्राम का कार्यक्रम होगा। उन्होंने कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया की स्टेज की फ्रेमिंग कराएं व जो बिजली का कार्य बचा है उसे भी जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि जो एंगल में स्पेस है उसमें टफन ग्लास लगवाएं।
जिला अधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि ऑडिटोरियम कैंपस में मिट्टी फीलिंग कराएं उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गेट का कलर सेंड स्टोन में करवाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गेट से रोड को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड बनवाएं उन्होंने यह भी कहा कि जो बाउंड्री के पास झाड़ियां है उसको साफ कराएं जिलाधिकारी ने कहा कि कैंपस में लाइटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराए उन्होंने कार्यादाई संस्था को निर्देशित किया कि जो कार्य बचे हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre