Teachers Association Chitrakoot: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष के संयोजन में जनपद के सभी बीआरसी कर्वी, मानिकपुर, मऊ, रामनगर के कार्यालय में जाकर महानिदेशक बेसिक शिक्षा को सम्बोधित ज्ञापन बीईओ के माध्यम से पहुचाने के लिए सैकड़ों शिक्षकों की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा है|
यदि Teachers की मांगे पूरी नहीं हुई तो शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे
Teachers ने कहा है कि शिक्षकों की भावनाओं व समस्याओं से लगातार शासन और विभाग को ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि के माध्यम से अवगत कराता रहा है परंतु विभाग द्वारा शिक्षक समस्याओं के समाधान में कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही । वर्तमान में टैबलेट से अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव और कार्यवाही की धमकी के विरोध में उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने पूरे प्रदेश के सभी ब्लॉक कार्यालय बी आर सी में खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से महानिदेशक महोदय को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया था।
उक्त के क्रम में आज दिनांक 4 मार्च 2024 को बी आर सी रामनगर में 153 शिक्षकों ने उपस्थित होकर अपना ज्ञापन महानिदेशक महोदय को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया है और आगाह किया है की समस्या का समाधान होने के बिना कोई भी कार्य करना दुष्कर है। Teachers ने अपनी समस्याओं में विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
साथ ही Teachers को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश, प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार तथा अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किए जाने की मांग की है यदि Teachers का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया और उपरोक्त मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो शिक्षक धरना प्रदर्शन आदि कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre