चित्रकूट उत्तर प्रदेश में पीड़िता उर्मिला देवी अपने ससुर उदयवीर सिंह से है परेशान

Aanchalik Khabre
3 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 4 1

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत, रामनगर ग्राम पंचायत के मजरा बसिंघा की निवासी, उर्मिला देवी पत्नी युवराज सिंह ने, अपने ससुर पर 127 बीघा जमीन बेचकर, ठकुरैसी में उड़ा दिया, यह आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उर्मिला देवी का कहना है कि, मेरे ससुर उदयवीर सिंह के 5 बेटियां और 4 पुत्र थे. जिसमें बड़ा लड़का युवराज सिंह, गुलाब सिंह ,अजीत सिंह व शत्रुघ्न सिन्हा आदि हैं। 1983 में मेरी शादी युवराज सिंह के साथ हुई और 10 वर्ष बाद मेरे ससुर ने मुझे अलग कर दिया. तब मेरे ससुर के पास डेढ़ सौ बीघा जमीन का बाग बगीचे थे। मेरे ससुर उदयवीर सिंह, शराब और गोश्त के साथ मुकदमों में काफी पैसा खर्च किया. आज उदयवीर सिंह 77 वर्ष का है. और अपनी जमीन 77 वर्षों में 127 बीघा बेंच डाली ।

जिसे आज 23 बीघा कुल जमीन उदयवीर के पास बची है। जिसमें उदय वीर सिंह की चौथी पीढ़ी यतीम होने के कगार पर है।उदय वीर सिंह ने आज 2023 तक उसी पुराने मकान में, अपने परिवार के साथ रहता है. और कच्चा मकान भी अब जर्जर हो गया है। जिससे अब उर्मिला देवी अपने बिगड़ैल ससुर से जमीन का हिसाब मांग रही है। जबकि उर्मिला देवी का कहना है कि, बड़े पुत्र के परिवार को ससुर ने कभी नहीं चाहा, और बाकी तो लड़कों के साथ ससुर का व्यवहार लगभग सही था. उन लोगों को भी नाजायद पैसा खिलाया । उदयवीर सिंह गुंडा है, दबंग किस्म का व्यक्ति है. वह अपने ही बहू को बेइज्जत करता है. और मारने की धमकी भी देता है। कुछ वर्ष पहले उर्मिला देवी अपने ससुर व देवरों के खिलाफ मऊ थाने प्रार्थना पत्र देने आई थी. तब उदयवीर सिंह ने मऊ में ब्लॉक के सामने अपने बहू को बेइज्जत किया था. और मारने का भी प्रयास किया था। लेकिन बस अड्डा में भीड़ होने के कारण, कुछ लोगों के बीच आने से ज्यादा कुछ नहीं हुआ। उर्मिला देवी यदि मऊ सिविल कोर्ट में, अपने शेयर के अधिकार का मुकदमा कायम करके, आज 4 बीघा जमीन व कच्चा मकान का 1बटा 5 शेयर के रूप में कोर्ट के आदेश से पा चुकी हैं। लेकिन अब भी उदयवीर सिंह 77 वर्ष में अब भी शराब पीते हैं. और अपनी बहू को गाली गलौज करते हैं. लाठी लेकर भी दौड़ाते हैं। इसी कारण उर्मिला देवी अपने ससुर द्वारा जो जमीन नाजायज रूप से बेची है. उसका मुझे मांग रही है। उर्मिला देवी ने कहा की, मेरे तीन लड़के और बेटियों के भविष्य में भारी संकट दिख रहा है कि, उनकी शादी तक नहीं कर पा रही हूं. मेरे बच्चे क्या खाएंगे कहां रहेंगे।

 

 

Share This Article
Leave a Comment