AIDS Intensive Awareness Campaign का हिस्सा बनें: गणेश सिंह
सतना। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय प्रांगण में सांसद गणेश के मुख्य अतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल की अध्यक्षता में एड्स सघन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ के. एल. नामदेव, डॉ क्रांति मिश्रा संगठक एनएसएस एवं सुशील सिंह मुन्ना सिंह पार्षद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ विजेता राजपूत, डॉ देवेंद्र सिंह पटेल ब्लड बैंक प्रभारी, डॉ पूजा गुप्ता नोडल एड्स, डॉ शरद दुबे आरएमओ, डॉ निर्मला पांडेय डीपीएम एवं डॉ धीरेंद्र वर्मा प्रशासक, शासकीय नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी स्टाफ एवं शासकीय डिग्री कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, आदित्य कॉलेज एवं स्कॉलर्स होम कलेज के छात्र-छात्राएं व गणमान्य जन मौजूद रहे।
गीत के माध्यम से छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ एलके तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जिले में संक्रमित व्यक्तियों का डाटा बताते हुए कहा सतना जिले में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2024 तक में 584 पुरुष, 352 महिलाये एवं 78 गर्भवती महिलाओ को मिलाकर कुल 1014 लोग एचआईवी से संक्रमित पाए गए है। उन्होने बताया कि जिले में यह कार्यक्रम लगातार 2 महीने तक संचालित किया जाएगा। चिन्हित क्षेत्रों में विशेष अभियान के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। पम्पलेट वितरण, होर्डिंग्स, नगर निगम की एलसीडी कचरा गाड़ी एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ केएल नामदेव द्वारा एचआईवी के रोकथाम हेतु जानकारी दी गई।
2 महीने तक जिले भर में संचालित होंगी विभिन्न गतिविधियां
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राम खेलावन कोल ने कहा कि पूरे देश में एचआईव्ही AIDS भयंकर रूप ले रहा है। इसकी जानकारी ही बचाव है। सभी लोग जागरूक रहें, सतर्क रहें।
मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह ने उपस्थित सभी को युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एड्स सघन जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें। AIDS की बीमारी फिर से पैर पसार रही है। प्रदेश में 10 जिलों के के साथ सतना को भी चिन्हित किया गया निश्चित रूप से चिंता की बात है। लेकिन इससे सावधानी ही बचाव है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है।
इसके साथ दीवार लेखन, होर्डिंग, विज्ञापन कंपनियां, स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता अभियान, जिला अस्पताल के ओपीडी में यह अभियान चालू रहना चाहिए। सांसद श्री सिंह ने आगे कहा कि जिला अस्पताल में काफी संख्या में मरीज आते हैं। इसे सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल बनाने की आवश्यकता है। इस दिशा में हम प्रयासरत है। जोखिम उठाकर भी मरीजों की सेवा करना चाहिए। उन्होने कोविड के समय का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को सराहा। श्री सिंह ने कहा कि इस बीमारी से ग्रसित मरीज को समाज तिरस्कृत दृष्टि से न देखें। बीमारी को दूर करने की जरूरत है। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है। जागरूक रहें और जागरूक करें। उन्होने सीएमएचओ को इस संदर्भ में आंकड़ों को अपडेट करने को भी कहा।
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डा. विजेता राजपूत ने किया। इस दौरान शास. नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज सिंह तिवारी एवं आशुतोष पयासी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अपर्णा त्रिपाठी, ममता सिंह, आशीष पांडे, दिनेश साहू, स्वाति तिवारी, विनोद साकेत, कशिश सेन, पूजा सोंधिया, शांति कुशवाहा, अशोक त्रिपाठी, प्रशंसा सिंह, कुंदन गुप्ता एवं जागृति युवा मंच से ज्योति पांडे, पीएम शिफा नामदेव, नेहा तिवारी, प्रदीप मिश्रा, सौरव रैकवार, दीपिका उपाध्याय, नैंसी द्विवेदी, रवि गुप्ता एवं एड्स विभाग के जिले भर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: बच्चों और युवाओं ने लिया नशा मुक्त भारत का संकल्प