JJT University Jhunjhunu ने साउथ वेस्ट-जोन इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
JJT University Jhunjhunu

झुंझुनू।  चुडै़ला स्थित JJT University Jhunjhunu ने नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में साउथ वेस्ट-जोन इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023-24 का समापन हुआ।

जिसमें JJT University Jhunjhunu ने 4 गोल्ड मेडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल के साथ चैंपियनशिप की मुख्य ट्रॉफी अपने नाम की है। ये यूनिवर्सिटी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। आगे जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया की JJT University Jhunjhunu के अरशद ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में डॉ बाबा  साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद के उस्मान अंसारी को हरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

JJT University Jhunjhunu के लखबीर लांबा ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में खुशाल दास यूनिवर्सिटी, हनुमानगढ़ के जसवंत को हराकर गोल्ड मेडल जीता। JJT University Jhunjhunu के नीरज ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर के जतन को हरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

JJT University Jhunjhunu के मोहित ने 92 किलोग्राम भार वर्ग में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल के सौरभ यादव को हराकर गोल्ड मेडल जीता। जेजेटी यूनिवर्सिटी के राहुल ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और जेजेटी यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यूनिवर्सिटी के मुक्केबाजों ने कुल 13 भार वर्गों में से 10 भार वर्गों में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग (पुरुष वर्ग) चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

JJT University Jhunjhunu ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है

यह पहला अवसर है कि JJT University Jhunjhunu ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ देवेंद्र सिंह ढुल के मार्गदर्शन और चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर नए इतिहास गढ़ता जा रहा है। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला, डायरेक्टर विशाल टीबड़ेवाला और उमा विशाल टीबड़ेवाला ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष जताते हुए डॉ देवेंद्र सिंह ढुल और यूनिवर्सिटी के सारे खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस मौके पर डॉ अजीत कस्वा, डॉ मधु गुप्ता, डॉ अमन गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ मनोज गोयल, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी समेत सभी यूनिवर्सिटी स्टॉफ  ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े : India Development Council द्वारा मनाया जाएगा आनंदोत्सव

Share This Article
Leave a comment