बरासिया कॉलेज में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की Cultural Competition का आयोजन किया गया
सूरजगढ़। कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय में कॉलेज विद्यार्थियों के सांस्कृतिक स्तर को सुधारने के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की Cultural Competition का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाविद्यालय संयुक्त सचिव डॉ. एनएल अरडावतिया, प्रशासनिक अधिकारी जया पाठक व अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा के सानिध्य में मां सरस्वति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में एकल गायन में रीतिका प्रथम किरण द्वितीय, एकल नृत्य में रवीना प्रथम रितिका एवं ईशिता द्वितीय, सामुहिक गायन में डिम्पल एंड ग्रुप प्रथम गामिनी एंड ग्रुप द्वितीय, सामुहिक नृत्य में निकिता एंड प्रथम गुडिय़ा एंड समिक्षा ग्रुप द्वितीय, विचित्र वेशभुषा में स्नेहा प्रथम कोमल एंड नेहा जोशी द्वितीय, कविता पाठ में नेहा प्रथम कंचन द्वितीय, नाटक में सुष्मिता एंड ग्रुप प्रथम निकिता एंड ग्रुप द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माया जांगिड़ व डॉ. निरमा कुमावत ने किया।
निर्णायक की भूमिका में डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. मधुलता सैनी, डॉ. नरेन्द्र कुमार सैनी रहे। कार्यक्रम के अंत में भरत कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – विकास की New Revolution लाने का काम विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पूरे देश में किया