Patwari व कानूनगो 18 और 19 जनवरी को भी हड़ताल पर रहेंगे

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Patwari व कानूनगो 18 और 19 जनवरी को भी हड़ताल पर
Patwari व कानूनगो 18 और 19 जनवरी को भी हड़ताल पर

Patwari और कानूनगो एसोसिएशन का धरना पांचवें चरण में 18 व 19 जनवरी को होगा

निसिंग। सरकार Patwari और कानूनगो की वेतन विसंगति को दूर नहीं कर रही है। पटवारियों ने फिर से हड़ताल बढ़ा दी है। Patwari व कानूनगो 18 और 19 जनवरी को भी हड़ताल पर रहेंगे। बता दें कि पटवारी 3 जनवरी से काम छोड़कर लगातार हड़ताल पर हैं। इस कारण आमजन का भी परेशान हो रहा है। करनाल एसोसिएशन के प्रेस सचिव अमित कालिया ने बताया 17 जनवरी को गुरु पर्व के दिन हमने धरना बंद रखा है।

IMG 20240117 WA0012 e1705555004295

Patwari और कानूनगो एसोसिएशन का धरना पांचवें चरण में 18 व 19 जनवरी को होगा।अमित कालिया ने कहा कि सरकार एक तरफ तो कहती है हम सब का विकास करेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे तो पटवारी भी इस विचारधारा में शामिल करने चाहिए।

जो सरकार ने मांग मान ली है उसको पूरा कर देना चाहिए। सरकार कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार इस खिलवाड़ को बंद करें, सरकार हमारी मांग पूरी करें ताकि जनता के काम को करने के लिए काम पर लौटा सकें।

Patwari जयवीर ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये कर्मचारियों को परेशान कर रहे है

निसिंग उपतहसील के पटवारी जयवीर ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैये से कर्मचारियों को परेशान कर रही है। इससे काफी रोष फैलता है। पटवारी जयवीर ने कहा कि हम कर्मचारी जनता और सरकार का काम करना चाहते हैं, परंतु सरकार कर्मचारियों को धरने पर बैठने के लिए मजबूर कर रही है।

आज भी सरकार ने कोई वार्तालाप के लिए नहीं बुलाया। न ही समस्या का कोई समाधान निकाल सकी। सरकार ने कोई भी संज्ञान न लेने के कारण रोज स्वरूप धरना दे रहे हैं और अब पांचवें चरण में दो दिवसीय सांकेतिक धरना करने के लिए मजबूर है जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस कारण कार्यकारिणी ने 18 और 19 जनवरी को धरने का आह्वान किया है।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

 

See Our Social  Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – राज्य मंत्री Sandeep Singh ने कहा कि सरस्वती तीर्थ के सौंदर्यकरण का कार्य तेज

Share This Article
Leave a comment