BJP Party Meeting: बस्तली की पंजाबी धर्मशाला में हुई पन्ना प्रमुख की बैठक, भारी संख्या में पहुंचे लोग

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
BJP Party: बस्तली की पंजाबी धर्मशाला में हुई पन्ना प्रमुख की बैठक, भारी संख्या में पहुंचे लोग
oppo_1024
BJP Party Meeting निसिंग के गांव बस्तली की पंजाबी धर्मशाला में BJP नेता राजेंद्र बाम्बडी की अध्यक्षता में पन्ना प्रमुख बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के प्रदेश वाइस चेयरमैन एवं करनाल लोकसभा के विशेष संपर्क प्रमुख सुभाष चंद्र, वरिष्ठ BJP नेता गुरमेज सिंह गोंदर और वेद तनेजा का गांव में पहुंचने पर फूल मालाओं और बुक्के देकर जोरदार स्वागत किया गया।
पन्ना प्रमुखों ने भी पूरा जोश दिखाते हुए मोदी जी को जय श्री राम, नड्डा जी को जय श्री राम, नायब जी को जय श्री राम, मनोहर जी को जय श्री राम, भाजपा जिंदाबाद और जय भाजपा, तय भाजपा के खुब नारे लगाए। सुभाष चंद्र ने 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में करनाल लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए वोटों की अपील करते हुए कहा कि बस्तली गांव का पहले भी रिकॉर्ड रहा है।जो सबसे ज्यादा वोट भारतीय जनता पार्टी को मिली हैं।

ग्रामीणों ने आश्वासन दिया की प्रदेश और देश में BJP सरकारी ही बनेगी

ग्रामीणों ने भी आश्वासन दिया कि मनोहर लाल को यहां से भारी मतों से जिताएंगे। सुभाष चंद्र ने कहा कि मोदी सरकार ने ब्रिटिश राज और ब्रिटिश काल के गुलामी के सारे चिह्न समाप्त करके संपूर्ण भारतीय कानून बनाए हैं। आतंकवादी गतिविधियों और भारत की संप्रभुता को खतरा पैदा करने वालों को अपराध करने से पहले 100 बार सोचना पड़ेगा। सुभाष चंद्र ने कहा कि अब नए कानून के मुताबिक केवल देश के विरूद्ध और देश की संप्रभुता के खिलाफ बोलने वालों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।

BJP Party: बस्तली की पंजाबी धर्मशाला में हुई पन्ना प्रमुख की बैठक, भारी संख्या में पहुंचे लोग

हल्का नीलोखेड़ी के वरिष्ठ BJP नेता गुरमेज सिंह गोंदर ने भी कांग्रेस को भी परिवारवाद पर घेरा और कहा कि कांग्रेस में कोई भी साधारण कार्यकर्ता उच्च पद तक नहीं पहुंच सकता। जबकि BJP ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता भी अपने काम के बल पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे पदों पर पहुंच सकता है।पन्ना प्रमुखों में जोश भरते हुए चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि पन्ना प्रमुख सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारते हुए संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। पन्ना प्रमुखों ने भी पूरा जोश दिखाते हुए मोदी जी को जय श्री राम, नायब जी को जय श्री राम, मनोहर जी को जय श्री राम, भाजपा जिंदाबाद और जय भाजपा, तय भाजपा के नारे लगाए।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है कि मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है। सुभाष चंद्र ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों और मोदी सरकार की तुलना करेंगे तो आप देखेंगे कि इन दस सालों में देश ने जबरदस्त तरक्की की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा किया था जिसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद करीब 65 वर्ष से अधिक समय तक देश की सत्ता पर कांग्रेस का शासन रहा। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा।
उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां सबसे पहले अपना और अपने परिवार का फायदा सोचती है। इस मौके पर मंडल महामंत्री प्रदीप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पूर्व महामंत्री मोहन सिंह, अशोक पांचाल, नम्बरदार रामपाल, रामपाल सैन, कृष्ण चौधरी, सुरेश शर्मा, कर्मबीर, प्रेम शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, मंगू राम और सतपाल शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

Share This Article
Leave a comment