भितरवार। भितरवार अनुभाग की Parvati River हो या सिंध नदी दोनों ही नदियों से रेत उत्खनन माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत निरंतर ग्वालियर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी। जिसके चलते शुक्रवार की देर शाम भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच के मार्गदर्शन थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी और पुलिस बल की टीम के साथ मोहनगढ़ गांव स्थित पार्वती नदी पर छापा मारा जहां नदी में उत्खनन के लिए पड़ी एक पनडुब्बी को निकाल कर मौके पर जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर नष्ट किया गया है।
Parvati River रेत उत्खनन पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही
वही कार्यवाही की भनक लगने से खनन कारोबारी अपने ताम झाम लेकर पुलिस की आने से पहले ही भाग खड़े हुए। हालांकि हाल फिलहाल पुलिस की कार्यवाही को लंबे अरसे बाद की गई कार्रवाई के चलते बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है। क्षेत्र में Parvati River और सिंधु नदी के विभिन्न घाटों से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने एवं कार्यवाही न होने से प्रशासन पर रेत उत्खनन में शामिल होने के आरोप खुलकर सामने आना शुरू हो गए थे।
तभी शुक्रवार की देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के आधार पर भितरवार पुलिस की टीम ने मोहनगढ़ गांव से होकर निकली पार्वती नदी पर छापा मारा तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया रेत उत्खनन के लिए लगे अन्य उपकरण जेसीबी मशीन एवं परिवहन के लिए लगे आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से भाग खड़े हुए हालांकि पुलिस को छापा मार करवाई में एक पनडुब्बी नदी में डली हुई मिली जिसे पुलिस द्वारा निकालकर जेसीबी मशीन की सहायता से नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। हालांकि खनन माफी आने कार्रवाई की पूर्व सूचना के चलते रेत उत्खनन के लिए नदी में डली पनडुब्बी को पानी के अंदर डूबाकर छुपाने का प्रयास किया था लेकिन सर्चिंग के दौरान पुलिस को नदी के पानी में डूबी हुई पनडुब्बी मिल गई जिसे नष्ट किया गया है।
Parvati River में खड़ी पनडुब्बी पूरी तरह किया नष्ट
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मोहनगढ़ गांव स्थित Parvati River से बड़े पैमाने पर रेत माफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। उक्त रेत खदान पर रेत के भरे हुए अवैध ट्रैक्टर निकालने को लेकर पूर्व में ग्रामीण और रेत माफिया के बीच विवाद भी हुआ था। इसके बाद खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई थी उसके बाद भी माफिया द्वारा दिन-रात रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था।
इसी प्रकार देखा जाए तो सिंध नदी के पवाया, लुहारी, रायचौरा आदि घाटों से भारी मात्रा में अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है तो इसी प्रकार Parvati River के मोहनगढ़,सिलहा, पलायछा, नजरपुर आदि घाटों से भी उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। वही सबसे बड़ी बात यह है कि क्षेत्र में रॉयल्टी के नाम पर रेत कंपनी के कारिंदों के द्वारा टोकन से रेत का परिवहन कराया जा रहा है। जिससे शासन को बड़े राजस्व की क्षति हो रही है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े- Bhitarwar News: ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां