Bhitarwar News: ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
Bhitarwar News: ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
Bhitarwar। प्रतिबंध के बावजूद के दरबार थाना क्षेत्र में बोर खनन का काम लगातार चल रहा है। इसी तरह किए जा रहे एक अवैध खनन के संबंध में कुछ ग्रामीणों के द्वारा ग्वालियर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई, जिस पर पहुंची पुलिस की टीम ने प्रशासन की टीम के साथ किठोंदा गांव से खेत में बोर खनन करते हुए एक बोरिंग मशीन को पकड़ा है जिसे जप्त करते हुए Bhitarwar पुलिस थाने लाकर रखा गया है। बताया गया है कि यह बोरिंग मशीन तमिलनाडु की है। इस मशीन को किसी एजेंट के माध्यम से क्षेत्र में खनन के लिए संचालित किया जा रहा है।
बतादें की Bhitarwar थाना क्षेत्र के किठोंदा सहित और आसपास के गांव में पिछले 10 से 12 रोग पूर्व से एक बोर खनन की मशीन निरंतर चल रही थी जिसकी शिकायत क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस ने उक्त मामले पर कोई कार्यवाही न करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया था। वही गांव में लगे ट्यूबवेल एवं सार्वजनिक हेड पंपों का निरंतर वाटर लेवल गर्मी के कारण नीचे पहुंच रहा था जिससे ग्रामीण काफी परेशान थे, इसी परेशानी को देखते हुए उन्होंने इसकी शिकायत ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को की।
Bhitarwar News: ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
प्रतिबंध होने के बाद भी बोर खनन कर रही बोरिंग मशीन Bhitarwar पुलिस और प्रशासन की जप्त में
उक्त शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देश पर Bhitarwar एसडीएम हरकत में आए और उन्होंने किठोंदा गांव में सारे नियमों को तक पर रखकर चल रही बोरिंग मशीन को जप्त करने के निर्देश दिए जिस पर एसडीओपी जितेंद्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी के द्वारा सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह एवं अन्य पुलिस बल की टीम बनाकर शनिवार की दोपहर किठोंदा गांव भेजी तो वहीं एसडीएम देवकीनंदन सिंह के निर्देश पर हल्का पटवारी संजय सिंह यादव और ग्राम कोटवार पहुंचे तो एक खेत में बोर उत्खनन करते हुए मशीन को मौके का पंचनामा बनाकर जप्त करने की कार्रवाई की गई। वही जप्त की गई बोरिंग मशीन को Bhitarwar पुलिस थाने लाकर रखा गया जिस पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश की अभेलना सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रतिबंध का नहीं है Bhitarwar कारोबारियों पर कोई असर

जल अभावग्रस्त क्षेत्र होने के कारण और क्षेत्र पड़ रही भीषण गर्मी के कारण निरंतर वाटर लेवल नीचे की ओर खिसक रहा है। ऊपर से क्षेत्र में इन दोनों बोर खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय होकर मोटी कमाई के चक्कर में लगातार बोर खनन कार्य को अंजाम देने में लग जाते हैं ।इसी को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा पूरे जिले में विगत दिनों प्रतिबंध लगाते हुए बोर खनन का कार्य पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।
इसके बाद भी बोर खनन माफिया कलेक्टर के लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को मानने को तैयार नहीं है, बल्कि मनमानी पर उतारू है। उनका मानना है कि गर्मी के सीजन में खेत कल्याण पुरी तरह से खाली रहते हैं और भारी भरकम गाड़ियां खेतों में जहां चाहे वहां बड़ी आसानी से पहुंच जाती हैं। इतना ही नहीं इन दोनों किस के पास पैसों की भी कोई कमी नहीं रहती जिस कारण बोर खनन कार्य के लिए यह सीजन अच्छा माना जाता है। यहां तक की किसान अपने खेतों में गर्मी के सीजन में ही बोर कराते हैं और मन मुताबिक मांगे गए रुपए भी दे देते है।

गर्मी की प्रतिबंधित धान के पालन के लिए करा रहे हैं बोर

देखा जाए तो जिला प्रशासन द्वारा जहां गर्मी के भीषण प्रकोप को देखते हुए गिर रहे वाटर लेवल के चलते बोर खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र के कुछ किसानों द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाने की चक्कर में गर्मी की धान की फसल लगाई जाएगी है जिस पर भी जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन जिला प्रशासन के प्रबंध के बाद भी किसान गर्मी वाली धान लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं, Bhitarwar अनुभाग के दर्जनों आसपास के गांव में 5 से 6000 हेक्टेयर भूमि में किसानों द्वारा गर्मी की धान लगाई गई है जिसके पालन को लेकर किसानों द्वारा मनमानी पैसे देकर चोरी छुपे बोर खनन का कार्य कराया जा रहा है।

रात्रि कालीन समय में होते हैं अधिकतर खनन

जिले में बोर खनन के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा भले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन खनन माफिया जहां दिन के उजाले में अपनी मशीनों को नगर की सीमा क्षेत्र में बने पेट्रोल पंप इत्यादि पर रख देते हैं और रात्रि होते ही बोर खनन के कार्य में जुट जाते हैं। यह प्रक्रिया क्षेत्र में निरंतर पिछले 10 से 12 रोज पूर्व से चली आ रही है।
के के शर्मा ब्यूरो 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – Alert issued by UP Police: व्हाट्स सैप कॉल से इंस्पेक्टर बनकर मांग रहा था 30 हजार रुपए, ऐसे ठगी से सावधान रहे

Share This Article
Leave a comment