Alert issued by UP Police: व्हाट्स सैप कॉल से इंस्पेक्टर बनकर मांग रहा था 30 हजार रुपए, ऐसे ठगी से सावधान रहे

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Alert issued by UP Police: व्हाट्स सैप कॉल से इंस्पेक्टर बनकर मांग रहा था 30 हजार रुपए, ऐसे ठगी से सावधान रहे
Alert issued by UP Police: एस डी एम कॉलोनी निवासी कौसिल्या नंदन पांडेय पे एक व्हाट्स सैप कॉल आई जिसमे फोन करने वाले ने बोला की मैं इस्पेट्रर बोल रहा हूं तुम्हारा एक लड़का रेप केस में फंस गया है और मैं उसे बचाना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारा लड़का सीधा दिखाई दे रहा है इसलिए तुरंत 30 हजार रुपए इस मो नंबर 9827530357 में फोन पे कर दो नही जेल में सड़ जायेगा और लड़की वाले तुम्हारे बच्चे को जान से मार देगें।
Alert issued by UP Police: व्हाट्स सैप कॉल से इंस्पेक्टर बनकर मांग रहा था 30 हजार रुपए, ऐसे ठगी से सावधान रहे
गौरतलब हो की कौसिल्य नंदन पांडेय मऊ में कानून गो पद पर तैनात हैं और उनका लड़का बाहर से बीटेक कर रहा है। उन्होंने जब अपने लड़के को फोन लगाया तो उनके लड़के ने बताया कि मैं अभी कॉलेज में हूं ऐसी कोई बात नही है। पुनः 5 मिनट में फिर व्हाट्स सैप कॉल आई और फिर से पैसों की मांग करते हुए धमकी दिया। तब से पूरा परिवार परेशान रहा। चूंकि व्हाट्स सैप कॉल की रिकॉर्डिंग नही हो सकती तो उन्होंने दूसरे मो से पूरी बात रिकॉर्ड कर लिया। जिसकी रिकॉर्डिंग आप सुन सकते हैं।

Police टीम द्वारा पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन्स में साफ-सफाई की गयी

चित्रकूट। आज दिनाँक 28.04.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में Police कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा Police कार्यालय में श्रमदान किया गया।
Alert issued by UP Police: व्हाट्स सैप कॉल से इंस्पेक्टर बनकर मांग रहा था 30 हजार रुपए, ऐसे ठगी से सावधान रहे
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा स्वयं एवं कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं अपने-अपने शाखा/कार्यालय की साफ-सफाई की गयी तथा कार्यलय परिसर में लगे पौधों की निराई-गुडाई कर पौधों एवं वृक्षों की सिंचाई की गयी । इस दौरान  पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सभी को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने एवं स्वच्छ रहने हेतु प्रत्साहित किया गया ।
इसी क्रम में प्रतिसार निरीक्षक  शिवनारायण के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स परिसर में अभियोजन कार्यालय, न्यायालय सुरक्षा, सदर मालखाना, लॉक-अप, परिवहन शाखा एवं पुलिस लाइन्स में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Share This Article
Leave a comment