Chitrakoot News: Chitrakoot DM अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्ये नजर मऊ क्षेत्राअंतर्गत वल्नरेबल (असुरक्षित) बूथों यथा प्राथमिक विद्यालय कल्चिहा मऊ Chitrakoot , प्राथमिक विद्यालय बरगढ़ प्रथम, कंपोजिट विद्यालय हरदी कला मऊ, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खपटिहा, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय खंडेहा का निरीक्षण किया।

Chitrakoot के हर मतदान बूथ (स्कूल) में रैंप बनाने के सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान कहा की स्कूलों की दीवारों पर पेंटिंग कर बूथ की संख्या बूथ लेवल अधिकारी आदि का जो बोर्ड लगाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को भी निर्देशित किया कि पानी बिजली, प्रकाश, छांव की व्यवस्था अच्छी कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक वोटरों को सूची से नाम हटाए । उन्होंने मतदाताओं से समस्या के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित भी किया की शांतिपूर्ण चुनाव कराए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मऊ को निर्देशित किया कि जिन स्कूलों में रैंप नहीं है उसमें रैंप भी बनवाएं एवं कहा कि बूथ लेवल अधिकारी अनुज कुमार प्राथमिक विद्यालय बरगढ़ प्रथम को जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिए सम्मानित करें। जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारी को निर्देशित भी किया कि हर घर पर्ची बटनी चाहिए किसी के भरोसे ना छोड़े।
जिलाधिकारी ने खनढेहा पंचायत भवन में ग्रामीण चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं के बारे में जानकारी लिए उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो उसे अवगत कराएं आप लोग निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई भी विध्न डालता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी कहा कि कोई डरता व धमकता है तो उसे चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के संबंध में कहा कि वल्नरेबल स्थलों पर प्रशासन का विशेष फोकस कर रहा है उसी को लेकर जनपद में कुल 32 वल्नरेबल मत देयस्थल चिन्हित किए गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं को भी प्रशासन लगातार चिन्हित कर रहा है जो चुनाव में खलल पैदा कर सकते हैं उन्होंने कहा कि मतदान के वक्त केंद्र पर वोट डालने की प्रक्रिया प्रभावित न हो सके और मतदाता स्वतंत्र होकर अपना वोट डाल सके इसके लिए प्रशासन प्राथमिकता पर कार्य कर रहा है बता दें कि जनपद में चिन्हित वल्नरेवल मतदाता केंद्रो पर वेब कास्टिंग और वीडियो ग्राफी भी गहनता से कराई जाएगी।
जिला अधिकारी ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त का सक्त निर्देश है कि चुनाव चुनाव सुचिता पूर्ण व शांतिपूर्ण होनी चाहिए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए । इस अवसर पर उप जिला अधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकार जय करण सिंह, थाना प्रभारी बरगढ़ राकेश मौर्य, तहसीलदार खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित ग्राम प्रधान व बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित थे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre