Exposure Visit चित्रकूट। रामनगर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम 100 स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को 01 दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर जनपद के भीतर अथवा पड़ोसी जनपद के सांस्कृतिक एवं औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कराने के पूर्व दिए गए निर्देश के अनुरूप विकासखंड रामनगर में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम 100 स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का 01 दिवसीय एक्सपोजर विजिट(Exposure Visit) में आज खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह के निर्देशन में जनपद चित्रकूट एवं पड़ोसी जनपद सतना के विभिन्न सांस्कृतिक एवं औद्योगिक स्थानों का भ्रमण करने के लिए रवाना किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने Exposure Visit को हरी झंडी दी गयी
खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा Exposure Visit में जा रही दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। इस दौरान समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गणेश बाग, देवांगना एयरपोर्ट, ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पुस्तकालय, साइंस फैकेल्टी एवं अन्य तकनीकी फैकेल्टी, रामायण दर्शन, दिव्यांग विश्वविद्यालय इत्यादि का भ्रमण कराया गया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने समस्त संस्थाओं एवं स्थानों के भ्रमण में विशेष रूचि प्रदर्शित की तथा मुख्य मुख्य बातों को अपने नोटबुक में नोट भी किया।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय पहुंचने के बाद अपना पूरा भ्रमण कार्यक्रम दो पेज में तैयार कर अपने प्रधानाध्यापक के पास जमा करें। सभी प्रतिभागी बच्चों को RAA logo अंकित टी-शर्ट एवं कैप वितरित की गई साथ ही उन्हें राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री, पानी की बोतल एवं भोजन, स्टेशनरी इत्यादि का समुचित प्रबंध किया गया। Exposure Visit में खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह के अतिरिक्त शिवभूषण त्रिपाठी, श्याम सुंदर सिंह, मुन्नीलाल, शांति देवी, राकेश पांडेय सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं भी सम्मिलित रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre