भितरवार की टीचर आशा रावत केस का खुलाशा, Ranu Rawat गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
भितरवार की टीचर आशा रावत केस का खुलाशा, Ranu Rawat गिरफ्तार
भितरवार। पिछले दिनों 24 मार्च 2024 रविवार की रात्रि बेलगड़ा थाना क्षेत्र के लखेश्वरी मंदिर के जंगल में पेड़ पर लटका हुआ 26 वर्षीय आशा रावत पत्नी जितेंद्र रावत निवासी सहिडा खुर्द पुलिस थाना बडौनी जिला दतिया हाल निवास भितरवार नगर वार्ड क्रमांक 11 का शव पुलिस को उसके 28 वर्षीय प्रेमी Ranu Rawat पुत्र पोषण सिंह रावत निवासी ग्राम खड़ौआ की निशानदेही पर मिला था।

लखेश्वरी के जंगल में पेड़ पर लटका मिला था आशा रावत का शव

भितरवार की टीचर आशा रावत केस का खुलाशा, Ranu Rawat गिरफ्तार

जिस पर भितरवार पुलिस द्वारा महिला की मौत के मामले में आरोपी Ranu Rawat से गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी रानू रावत के खिलाफ आशा रावत को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

Ranu Rawat और मृतिका आशा रावत का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा

बतादें की मृतिका आशा रावत पत्नी जितेंद्र सिंह रावत का Ranu Rawat से काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले दिनों 23 मार्च 2024 की सुबह तकरीबन 9:00 बजे भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक 11 में निवासरत आशा रावत अपने पति जितेंद्र सिंह रावत से कहकर निकली कि मैं अपने विद्यालय में पढाने के लिए जा रही हूं लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी जिस पर पति ने उसे कई जगह तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी तो वह समझ गया कि उसका प्रेमी खडौआ निवासी Ranu Rawat कहीं उसे भगा कर ले गया है।
जिस पर पीड़ित पति भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच और थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी से मिला और अपनी पीड़ा बताते हुए Ranu Rawat पर शंका जाहिर की। जिस पर पुलिस द्वारा Ranu Rawat को पुलिस द्वारा दबोचा गया और उसे गहन पूछताछ की तो उसने 24 मार्च 2024 रविवार को पुलिस को अपनी कहानी बयां करते हुए बताया कि हम दोनों लोग लखेश्वरी मंदिर के समीप जंगल में आत्महत्या करने के लिए गए हुए थे, आशा की साड़ी से पेड़ पर दो फंदे बनाए एक फंदे पर आशा झूल गई तो दूसरे पर मेरी हिम्मत नहीं पड़ी तो वापस लौट आया।
उक्त मामले में पुलिस द्वारा प्रेमी युवक द्वारा बताई गई लोकेशन पर से मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल भेजा। वही वक्त घटना को लेकर 25 मार्च 2024 सोमवार को मृतक आशा रावत के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने संयुक्त रूप से पुलिस थाने के सामने पोस्टमार्टम उपरांत 5 घंटे तक शव रखकर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से मांग की थी कि घटना के आरोपी युवक Ranu Rawat पुत्र पोषण सिंह रावत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए जिस पर ग्वालियर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा मौके पर पहुंचे और एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी सहित अन्य स्थानों के थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौजूद परिवार जनों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
भितरवार की टीचर आशा रावत केस का खुलाशा, Ranu Rawat गिरफ्तार

Ranu Rawat के खिलाफ आशा रावत को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज

जिस पर भितरवार पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम उपरांत प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर 28 मार्च 2024 गुरुवार को मामले के आरोपी Ranu Rawat पुत्र पोषण सिंह रावत के खिलाफ आशा रावत को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को भितरवार न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतिका आशा रावत के मोबाइल को भी जपती में लेते हुए मोबाइल डाटा के माध्यम से अन्य जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment