भितरवार के Gram Panchayat सचिव पर पंचायत एवं चुनाव कार्य के चलते अचानक आए हार्टअटैक से हुई मौत
भितरवार:- अनुभाग भितरवार के अंतर्गत आने वाले Gram Panchayat पलायछा में पदस्थ पंचायत सचिव पर पंचायत एवं चुनाव कार्य का काम के प्रेशर चल रहा था। इसी के चलते अचानक आए हार्टअटैक से उसकी मौत हो गयी है।
Gram Panchayat पलायछा में पदस्थ पंचायत सचिव रामचरण कुशवाह आगामी 7 मई को ग्वालियर लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान को लेकर गांव में बनाये गए मतदान केंद्रों की व्यवस्था एवं मतदान कराने के लिए आने वाली मतदान दलों और मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर गांव में निरंतर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गए कार्यक्रमों के अनुसार कार्य कर रहे थे जिसको लेकर वह पिछले कुछ दिनों से अपने आप पर काम के प्रेशर महसूस कर रहे थे।
इसी दौरान मतदान से 2 दिन पहले रविवार को वह अपने डबरा स्थित निवास पर नहा धोकर तैयार होकर अपनी Gram Panchayat में चुनावी कार्य देखने के लिए आने वाले थे इसी दौरान चल रहे काम के प्रेशर के चलते उन्हें हार्टअटैक का दौरा पड़ा और वह घर मे ही गिर पड़े जिस पर परिवारजन उन्हें उपचार के लिए तत्काल ग्वालियर ले जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने रास्ते मे दम तोड़ दिया।
जब Gram Panchayat के साथी सचिव की चुनावी कार्य एवं पंचायत के अन्य कार्यों को लेकर चले आ रहे तनावपूर्ण माहौल में हुए मौत की जानकारी जैसे ही अन्य पंचायत सचिवों को लगी तो वह हतप्रभ रह गए और उन्होंने जिला निर्वाचन आयोग से लेकर भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि काम के प्रेशर से आये हार्टअटैक से हुई सचिव की मौत के मामले को गम्भीरता पूर्वक लिया जाए और पीड़ित परिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित माप दण्डों के द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए।
भितरवार से के.के. शर्मा
Visit Our Social Media Pages