Chitrakoot Police ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराधियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
चित्रकूट:- Chitrakoot Police अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में Chitrakoot Police ने भोली-भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा-गर्दी करने वाले 08 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा तथा 02 अभियुक्तों के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी ।

(i).प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी द्वारा अभियुक्त 1.राजू खान 2.रहुफ खान पुत्रगण नत्थु खान निवासी धौरहरा 3.अखिलेश उर्फ कुमकुम पुत्र राधेकृष्ण उपाध्याय निवासी नहरा 4.कल्लू उर्फ ओमप्रकाश यादव पुत्र जागेश्वर निवासी रामपुर 5.भैरवलाल उर्फ भैरवदयाल उर्फ भूरा पुत्र भगौना निवासी औदहा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही तथा अभियुक्त 1.भारतलाल पुत्र राजनारायण 2.रामलखन पुत्र लालजी निवासीगण हरिसनपुर थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
(ii).प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार द्वारा अभियुक्त 1.उमाकान्त पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी छीबो 2. नत्थु पुत्र लोकनाथ गोस्वामी 3. मनीष पुत्र नत्थु गोस्वामी निवासीगण सोनहटी कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही गयी ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- Awareness Campaign Program: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकूट जिले में वोटिंग अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज