Awareness Campaign Program: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकूट जिले में वोटिंग अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Awareness Campaign Program: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकूट जिले में वोटिंग अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज
Awareness Campaign Program चित्रकूट। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 ,मतदान तिथि 20 मई 2024 में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी अभिषेक आनंद एवं नोडल अधिकारी स्वीप/ मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के निर्देशन में स्वीप योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले Awareness Campaign Program हेतु बनाई गई स्वीप कार्ययोजना के अनुसार आज दिनांक 3 मई 2024 को स्काउट -गाइड ,रोवर -रेंजर्स एवं एन0सी0सी0 द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

स्वीप कार्यक्रम (Awareness Campaign Program) के अंतर्गत जिले के अधिकारी समाज से आग्रह कर रहे 70% के ऊपर करें मतदान

जो पटेल तिराहा से प्रारंभ होकर एल0आई0सी0 तिराहा होते हुए धनुष चौराहे से नगर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर समाप्त हुई। इस रैली में लगभग 150 स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर्स एनसीसी के कैडेट अपने हाथ में स्लोगन तख्तियां लेकर पहले मतदान फिर जलपान आदि का नारा लगाते हुए जन सामान्य व युवा मतदाताओं को Awareness करने का कार्य किया जिससे शहरी क्षेत्र में विगत चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हो सके।
Awareness Campaign Program: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकूट जिले में वोटिंग अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गनाइज
प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है की आने वाले 20 मई को जनपद में मतदान के दिन सभी लोग अपने घरों से निकलकर बूथो में जाएं और अपने पसंद को उम्मीदवार को सांसद बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। इस रैली में चित्रकूट इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय कर्वी के रोवर रेंजर एवं श्रीगंगा प्रसाद जन सेवा इंटर कॉलेज कर्वी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी ,सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर ,कृषक इंटर कॉलेज भंवरी के स्काउट गाइडो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,इस रैली को उप जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार कर्बी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सनत कुमार द्विवेदी मैयादीन पटेल ,सुरेश प्रसाद ,प्रेमचंद ,ऋषि कुमार शुक्ला, सुनील कुमार शुक्ला, लालमन ,शंकर प्रसाद यादव, दिनेश सिंह सुशील कुमार सिंह रमेश सिंह ,चंद्रभागा सिंह, शालिनी देवी ,रामदयाल ललित कुमार, आशीष साहू आदि लोग उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Share This Article
Leave a comment