Chitrakoot News: पुलिस अधीक्षक Chitrakoot अरूण कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में कोतवाली कर्वी में कर्वी शहर के सर्राफा व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में सर्राफा व्यापारियों को सतर्कता रखने हेतु बताते हुये कहा गया कि जेवरात एवं नगदी लेकर चलते समय सतर्कता रखें यथासम्भव चार पहिया वाहन का प्रयोग करें। बाइक पर नकदी व जेवर लेकर अकेले सफर न करें कम से कम दो लोग तो एक साथ सफर करें।
अपनी-अपनी दुकानों में एवं दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें, दुकानों के बाहर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करायें तथा सर्राफा बाजार में पूर्व की भांति चौकी व्यवस्था बनाकर रखें ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह,पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह तथा कर्वी शहर के सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।
SP Chitrakoot द्वारा कानपुर कमिश्नरेट में भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार के कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रान्सपोर्टरों के साथ गोष्ठी की गयी
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक Chitrakoot अरुण कुमार सिंह द्वारा कानपुर कमिश्नरेट में दिनाँक 04.05.2024 को कानपुर माननीय प्रधामंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रान्सपोर्टरों के साथ गोष्ठी की गयी।
इस गोष्ठी में समस्त ट्रान्सपोर्टर्स को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के दृष्टिगत कानपुर जाने वाले तथा कानपुर होकर आगे जाने वाले मालवाहक वाहनों को रोका जाये तथा आगरा, दिल्ली जाने वाले वाहन एक्सप्रेस-वे होकर ही जा सकते हैं। इस दौरान पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं प्रभारी यातायात शैलेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे ।
SP चित्रकूट द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया
चित्रकूट। आज दिनाँक 03.05.2024 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स चित्रकूट में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड निरीक्षण के दौरान अधि0/कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक किया गया तथा परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सभी टोलियों की ड्रिल देखी गयी एवं आवश्यक सुधार हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता देखकर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, तत्पश्चात बैरिक, आवासीय परिसर, परिवहन शाखा का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । क्वार्टर गार्द में जाकर सलामी ली गयी तथा स्टैण्ड-टू की कार्यवाही की गयी, तत्पश्चात आदेश-कक्ष में जाकर पुलिस कर्मियो का अर्दली रुम किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रदीप पाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages