Chitrakoot News: Police अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी Police Team ने 03 अभियुक्तों को अवैध तमंचे व कारतूसों साथ तथा 01 अभियुक्त को 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
Police द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता इस प्रकार है
1.रवि पाण्डेय उर्फ आकाश पाणडेय पुत्र रघुनन्दन पाण्डेय निवासी जदूह सेमरिया जनपद रीवा म0प्र0
2.अमन पटेल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट
3.पंकज सिंह उर्फ पप्पू पुत्र प्रेमचन्द्र पटेल निवासी प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट
4.अनुज पटेल पुत्र छेदीलाल पटेल निवासी प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट
अभियुक्त रवि पाण्डेय उर्फ आकाश पाण्डेय का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 151/19 धारा 41/411/413 भादवि थाना कोत0 कर्वी चित्रकूट
- मु0अ0सं0 483/20 धारा 379/411 भादवि थाना कोत0 कर्वी चित्रकूट
- मु0अ0सं0 486/20 धारा 41/ 411/ 413/ 467/468/471 भादवि
- मु0अ0सं0 678/20 धारा 379/411 भादवि थाना कोत0 कर्वी चित्रकूट
- मु0अ0सं0 725/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोत0 कर्वी चित्रकूट
- मु0अ0सं0 02/2021 धारा 302/394/120बी भादवि थाना फतेहगंज बांदा
- मु0अ0सं0 05/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फतेहगंज जनपद बांदा
- मु0अ0सं0 07/2021 धारा 41/411 भादवि थाना फतेहगंज जनपद बांदा
- मु0अ0सं0 59/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पहाड़ी चित्रकूट
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 28.03.2024 को थाना पहाड़ी में नियुक्त उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि नोनार मोड़ के पास कुछ व्यक्ति बैठे हैं जिनके पास अवैध शस्त्र हैं । इस सूचना पर उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो 04 व्यक्ति Police को देखकर भागने लगे कि Police Team ने घेरकर पकड़ लिया।
अभियुक्तों से पूछताछ करते हुये जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त रवि पाण्डेय उर्फ आकाश पाण्डेय पुत्र रघुनन्दन पाण्डेय निवासी जदूह सेमरिया जनपद रीवा म0प्र0 के कब्जे से 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा तथा अभियुक्त अमन पटेल पुत्र राजेन्द्र सिंह, पंकज सिंह उर्फ पप्पू पुत्र प्रेमचन्द्र पटेल व अनुज पटेल पुत्र छेदीलाल पटेल निवासीगण प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के कब्जे से 01-01 अदद तमंचा 315 बोर व 02-02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये।
अवैध गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त रवि पाण्डेय उर्फ आकाश पाण्डेय उपरोक्त के विरुद्ध थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 59/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट तथा अवैध तमंचे व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तद अमन पटेल, पंकज सिंह उर्फ पप्पू व अनुज पटेल उपरोक्त के विरुद्ध थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 60/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
थाना भरतकूप Police ने 01 अभियुक्त को 01 किलो 230 ग्राम अवैध गांजा तथा अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
Police अधीक्षक चित्रकूट श्री अरूण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी लोक सभा चुनाव -2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण सिंह उनकी टीम में उपनिरीक्षक बालकिशन, आरक्षी नरेंद्र सिंह,आरक्षी अखिलेश सिंह, महिला आरक्षित दीपिका सिंह,द्वारा टिटिहरा मोड़ से अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह उर्फ रामू ठाकुर पुत्र दद्दू सिंह निवासी टिटिहरा रोड़ भरतकूप थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 01 किलो 230 ग्राम अवैध गांजा तथा 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 49/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre