UP Board Result Update: क्या आप भी UP बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे है,जानिए नई अपडेट

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
UP Board Result Update: क्या आप भी UP बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे है,जानिए नई अपडेट
UP Board Result Update: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित  हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरी तरह समाप्त हो चुका है। उपनियंत्रक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष मूल्यांकन केंद्र  हाई स्कूल एवं  इंटर परीक्षा की 1,13,662 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ।
जानिए कब आएगा रिजल्ट

निर्धारित अवधि के अंदर UP Board की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा

जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने उप नियंत्रक सहित सभी परीक्षाओं को निर्धारित समय के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए बधाई दी है। इस वर्ष हाई स्कूल में 63453 और इंटर में 50209 उत्तर पुस्तिकाएं  मूल्यांकन के लिए भेजी गई थी।
UP Board Result Update: क्या आप भी UP बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे है,जानिए नई अपडेट
UP Board की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में 25 और इंटर में 40 टोली लगाई गई थी। UP Board के सभी विषयों की  उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन  पूरा हो चुका है अब सभी विषयों के अवार्ड ब्लैंक (अंक सूची) परिषद कार्यालय को भेज दिए गए हैं। जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं का उप प्रधान परीक्षकों की देखरेख में अंकेक्षण भी कराया जा रहा है ।
मूल्यांकन कार्य को व्यवस्थित ढंग से संपादित कराने में परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी ऋषि कुमार शुक्ला सतीश रैकवार डॉ रमेश सिंह चंदेल फूलचंद चंद्रवंशी डॉक्टर आलोक शुक्ला रामगोपाल दुबे लालमन, प्रवीण त्रिपाठी शिवाधार पांडेय जयप्रकाश यादव पवन कुमार अमित द्विवेदी,रामबचन सिंह विनय त्रिपाठी राकेश,अजीत सोनकर रमेश कुमार पुष्पेंद्र  तीरथ प्रसाद कुशवाहा गौरीश कुमार तिवारी जयप्रकाश मनोज पांडेय ललक यादव प्रदीप शुक्ला वीरेंद्र गर्ग आदि का सराहनीय योगदान रहा। उप नियंत्रक डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने सभी उप प्रधान परीक्षकों व  सहायक परीक्षाओं से  मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान हेतु पावना पत्र  परीक्षा कार्यालय को शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment