Chitrakoot Police: फिरौती हेतु अपहरण कर हत्या करने वाला एक और अन्तर्राज्जीय डकैत Police मुठभेड़ में गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Chitrakoot Police: फिरौती हेतु अपहरण कर हत्या करने वाला एक और अन्तर्राज्जीय डकैत Police मुठभेड़ में गिरफ्तार
Chitrakoot Police: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर Police अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर  निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा  आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में थाना सरधुवा एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा Police मुठभेड़ के दौरान 25,000/- रुपये के इनामियां/फिरौती हेतु अपहरण कर हत्या का वांछित, कुख्यात अन्तर्राज्जीय अपराधी को अवैध तमंचा,कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
 Chitrakoot Police: फिरौती हेतु अपहरण कर हत्या करने वाला एक और अन्तर्राज्जीय डकैत Police मुठभेड़ में गिरफ्तार

Police द्वारा गिरफ्तार डकैत का नाम व पता का विवरण

आशीष पटेल उर्फ दस्सा पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी चित्रागोकुलपुर, सीतापुर, थाना कोतवाली कर्वी, जनपद चित्रकूट
 मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार करने का समय हुआ स्थान इस प्रकार है सरधुवा कमासिन मार्ग पर ग्राम लमियारी के पास बंधे व पिलर के पास बहद ग्राम लमियारी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट, दिनाँक 27/28.03.2024 की रात समय-03.48

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

दिनांक 28.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कमासिन, बाँदा की तरफ से रैपुरा थाने में हत्या से सम्बन्धित वांछित 25,000/- रुपये का इनामियां अपराधी आशीष उर्फ दस्सा पटेल एक मोटरसाइकिल से सरधुवा की तरफ आ रहा है यदि जल्दी किया जाये तो वह पकड़ा जा सकता है ।
इस सूचना पर थाना सरधुवा एवं एसओजी की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर इन्तजार करने लगे कि कमासिन बाँदा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दी जिसे नजदीक आने पर टार्च की लाईट देकर रोकने का प्रयास किया तथा पुलिस टीम के सदस्य उसकी तरफ दौडकर उसे पकडने हेतु आगे बढ़े कि वह अचानक पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर अपनी मोटरसाइकिल एकाएक बायें तरफ मोडकर भागना चाहा कि हड़बडाहट में मोटरसाइकिल लेकर गिर गया ।
Chitrakoot Police: फिरौती हेतु अपहरण कर हत्या करने वाला एक और अन्तर्राज्जीय डकैत Police मुठभेड़ में गिरफ्तार
जैसे ही पुलिस टीम ने टार्च जलाकर उसकी ओर नजदीक बढ़े कि उस व्यक्ति ने खडे होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया जिससे Police Team के सदस्य बाल- बाल बच गये । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमें बदमाश कराहते हुए जमीन पर गिर गया, Police Team द्वारा जमीन पर गिरे हुए व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया जिसके दाये तरफ घुटने में गोली लगी थी, पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए सतर्कता के साथ तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम आशीष पटेल उर्फ दस्सा पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी चित्रागोकुलपुर, सीतापुर, थाना कोतवाली कर्वी, जनपद चित्रकूट बताया एवं उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा मौके से जमीन पर पड़े 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व मोटरसाइकिल BAJAJ CT 100 रंग काला लाल  बिना नम्बर प्लेट बरामद हुये । घायल बदमाश आशीष पटेल उपरोक्त थाना रैपुरा, जनपद चित्रकूट मं पंजीकृत मु0अ0स0 24/2024 धारा 364ए,302,201 भादवि0 व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट में भी वांछित व इनामिया अभियुक्त है ।
गिरफ्तारशुदा इनामियां अपराधी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर  कस्बा व थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट निवासी  राजधर के पुत्र का अपहण कर 50 लाख रुपये कि फिरौती मांगी थी एवं बाद में बालक की हत्या कर दी गयी थी, गिरफ्तार अभियुक्त के 03 साथियों को दिनाँक 13.02.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिसके सम्बन्ध में थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट मे मु0अ0स0 24/2024 धारा 364ए,302,201 भादवि0 व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत है । घटना के  बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसके गिरफ्तार पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की तरफ से 25,000/-  रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना सरधुवा की Police टीम में शामिल 
1.प्रभारी निरीक्षक सरधुवा  आशुतोष तिवारी
2.अपराध निरीक्षक  अंजनी कुमार सिंह
3.उ0नि0  चन्द्रमणि पाण्डेय
4.उ0नि0  शिवमणि मिश्रा
5.आरक्षी चालक राहुल पुरी
6.आरक्षी अतुल मिश्रा
7.आरक्षी दिनेश कुमार
8.आरक्षी शक्ति सिंह

एसओजी टीम के सदस्य

1.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार
2.मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया
3.आरक्षी रोहित सिंह
4.आरक्षी आशीष सिंह
5.आरक्षी रोशन सिंह
6.आरक्षी राघवेन्द्र सिंह
7.आरक्षी पवन राजपूत
8.आरक्षी गोलू भार्गव
9.आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment