DM ने जिला चिकित्सालय सोनेपुर का Inspection किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Inspection के दौरान DM ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिये निर्देश
Inspection के दौरान DM ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिये निर्देश

Inspection के दौरान DM ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिये निर्देश

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनेपुर का औचक Inspection किया । Inspection में जिलाधिकारी ने जच्चा बच्चा वार्ड में निगरानी करके कहा की रोस्टर के अनुसार बेड सीट बदला जाए व खराब को तुरंत बदले। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया कि कर्मचारी व अधिकारी जब अवकाश पर जाएं उनका विवरण उपस्थिति पंजिका में दर्ज किया जाए एवं रजिस्टर को मेंटेन रखें।

IMG 20240206 WA0141 e1707288319507

 

Inspection के दौरान उन्होंने उपकरणों का भी Inspection किया एवं मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया कि संबंधित चिकित्सा अधिकारी इसकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा अधिकारी मरीज को निजी क्लीनिक पर न बुलाए एवं बाहर की दवा भी न लिखें । औषधि कक्ष की निरीक्षण के दौरान कहा कि जो भी दवाएं हैं उन्हें चेक करें कोई भी दवा एक्सपायरी की ना रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी डॉक्टर यूनिफॉर्म में उपस्थित रहे एवं अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी की रिपोर्ट के लिए मरीजों को अनावश्यक परेशान न किया जाए समय से रिपोर्ट दे । उन्होंने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लड डोनेट का भी कैंप लगाए।

जिलाधिकारी ने एनसीआर, पीएनसी, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष दंत कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से सुविधाएं के बारे में जानकारी लिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में साफ सफाई बनी रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – मासिक Crime Seminar का SP चित्रकूट की अध्यक्षता में हुआ आयोजन

Share This Article
Leave a comment