Monthly Crime Seminar का आयोजन SP चित्रकूट की अध्यक्षता में हुआ
चित्रकूट। दिनाँक-05.02.2024 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मासिक Crime Seminar आयोजित की गयी । Crime Seminar में सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्याओं की जानकारी कर सम्बन्धित को उचित निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

सम्मेलन में उपस्थित संयुक्त निदेशक अभियोजन व डीजीसी क्रिमिनल से न्यायालय में लम्बित मुकदमों के अतिशीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में वार्ता की गयी । मीटिंग में उपस्थित सभी शाखा प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर उपस्थित थाना/चौकी प्रभारियों से आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की सम्पूर्ण तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
Crime Seminar में महोदय द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये
अवैध खनन और अवैध परिवहन में पुलिस की संलिप्तता के विरुद्ध सचेत रहने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
पुराने लम्बित मुकदमों सहित वर्ष 2024 में पंजीकृत मुकदमों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारणके सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
थाना/चौकिया में जो मरम्मत की आवश्यकता है उसके संबंध में कराये जाने वाले कार्यों का इस्टीमेट बनाकर आवश्यक धनराशि प्राप्त कर अतिशीघ्र सम्बन्धित कार्य पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया ।
बंदशुदा हिस्ट्रीशीट में अबतक मृतक हिस्ट्रीसीटर का अतिशीघ्र सत्यापन कर उनका HS खाका नष्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
पेशेवर व शातिर अपराधियों को चिन्हित कर चुनाव के दृष्टिगत उन पर गुण्डा एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जिला बदर कराये जाने हेतु समुचित पैरवी किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया ।
आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव में शांति भंग करने वाले सम्भावित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये भारी धनराशि से पाबंद कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ श्री जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात/कार्यालय राज कमल, वाचक पुलिस अधीक्षक परितोष दीक्षित, प्रभारी चुनाव सेल प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी सोशल मीडिया/साइबर सेल विजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Married होने के बावजूद झूठ बोलकर की शादी