District Magistrate Officer अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक ने दोनों विधानसभाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
चित्रकूट:- आज दिनांक 24.05.2024 को District Magistrate Officer अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु 236- चित्रकूट एवं 237- मानिकपुर विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
District Magistrate Officer तथा पुलिस अधीक्षक ने दोनों विधानसभाओं के लिए मतगणना टेबल, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा का संचालन, ऑब्जर्वर रूम, फोन फैक्स मशीन, एआरो टेबल,पीए सिस्टम, एजेंट एवं कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया, District Magistrate Officer ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि जो मैप मतगणना का बनाया गया है उसी के अनुसार दोनों विधानसभा के लिए बैरीकेडिंग, छाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए । इस अवसर पर District Magistrate Officer, वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: – Chitrakoot: District Election Officer Abhishek Anand ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा