BharatKoop Police Station मादक पदार्शों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 2 अभियुक्त अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार
चित्रकूट:- पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्शों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री राज कमल के पर्यवेक्षण में BharatKoop Police Station ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से 14 किलों 10 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 24.05.2024 को BharatKoop Police Station थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं हमराही उप नि0 उत्कर्ष कुमार सिंह,उ0नि0अजहर जमाल, आरक्षी सन्दीप लोधी द्वारा रात्रि गस्त के दौरान ग्राम भारथौल के भरथौल नहर पुलिया से अभियुक्त जानकी प्रसाद तिवारी पुत्र स्व0 नारायणदत्त तिवारी निवासी पथरा थाना नया गांव जनपद सतना
म0प्र0 को 12 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा तथा उ0नि0 श्री अजहर जमाल एवं हमराही द्वारा अभियुक्त अमोल यादव पुत्र रामस्वरूप यादव निवासी कस्बा भरतकूप BharatKoop Police Station जनपद चित्रकूट 01 किलों 60 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा