Friends के पास पत्योरा आए युवक की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद हालत बिगड़ गई
भरुआ सुमेरपुर:- Friends के पास पत्योरा आए युवक की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद हालत बिगड़ गई। इलाज के दौरान घाटमपुर में इसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दो सगे भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के भगलापुर निवासी सुखराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पुत्र प्रहलाद सूरत गुजरात में रहकर मजदूरी करता है।
यह गत 21 मई को सूरत से सुबह 10 बजे वापस गांव लौटा और सरहन कस्बे में बैंक ऑफ़ बड़ौदा से रुपए निकालने के बाद सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्योरा गांव निवासी अपने Friends रामनरेश एवं सर्वेश पुत्रगण ब्रजकिशोर उर्फ बर्रा के यहां जाने की बात कहकर चला आया। यहां पर 22 मई को उसने अपनी बुआ सरमनिया के घर पहुंचकर बताया कि उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ पिला दिया है। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है।
उसकी बहन ने उसे इलाज के लिए हमीरपुर तथा हमीरपुर के बाद आनूपुर मोड तथा इसके बाद घाटमपुर में भर्ती कराया। घाटमपुर में उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने पत्योरा निवासी दोनों भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पत्योरा चौकी इंचार्ज विजय बहादुर ने बताया कि तहरीर मिली है। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट के बाद जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े:- Koranv police station द्वारा हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार