District Election Officer Abhishek Anand ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश
चित्रकूट: District Election Officer Abhishek Anand तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने को लेकर 236- चित्रकूट एवं 237- मानिकपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर भ्रमणसील रहकर आदर्श बूथ चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी, पिंक बूथ कम्पोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र, दिव्यांग बूथ कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र कर्वी, कंपोजिट विद्यालय डिलौरा , प्राथमिक विद्यालय सोनपुर, कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र कर्वी, प्राथमिक विद्यालय कालूपुर, प्राथमिक विद्यालय रेहुटिया, कंपोजिट स्कूल सेमरिया चरण दासी, त्यागी
इंटर कॉलेज ऐंचवारा, प्राथमिक विद्यालय भगत सिंह नगर खरौध क्षेत्र मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा, इंग्लिश मीडियमप्राइमरी विद्यालय सरैंया, आदर्श मतदान केंद्र आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर भाग- 2, कंपोजिट विद्यालय अगरहुंडा, सरदार वल्लभभाई पटेल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा, प्राथमिक विद्यालय गडरिया पुरवा क्षेत्र रामनगर, प्राइमरी स्कूल देऊधा, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, कंपोजिट विद्यालय जोरवारा, आदर्श मतदान केंद्र महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल कोल मजरा मऊ, प्राथमिक विद्यालय बरगढ़ प्रथम, प्राथमिक
विद्यालय पुरा मऊ, गोस्वामी इंटर कॉलेज छीबों, कंपोजिट विद्यालय सिकरी क्षेत्र रामनगर, प्राथमिक विद्यालय अमान रामनगर, आदर्श बूथ कंपोजिट विद्यालय राजापुर, पिंक बूथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर, तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर, पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढवारा, इंग्लिश मीडियम स्कूल लोढवारा, सेठ राधाकृष्ण इंटर कॉलेज सीतापुर आदि विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराया गया।
इसके पूर्व District Election Officer Abhishek Anand तथा पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में संचालित वेव कास्टिंग, ईवीएम ट्रैकिंग संचालन को भी देखा। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने मतदान सामग्री जमा कराए जाने हेतु बनाए गए काउंटर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा का संचालन आदि व्यवस्थाओं को देखा।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages