Manda इलाके में बाइक की जोरदार टक्कर में 2 की मौत, पुलिस कार्यवाही मे जुटी, दोनो घरों मे मचा कोहराम
Manda,प्रयागराज:-Manda क्षेत्र के अछोला इलाके मे दिघिया वाया रामनगर,आमिलहवा राजमार्ग पर दो बाइक सवारों की आमने समाने जोरदार टक्कर मे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। इससे इलाके मे हड़कंप व् दो घरो मे कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची Manda पुलिस अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक Manda थाना क्षेत्र के दिघिया गाव निवासी अरविन्द भारतीया (36) पुत्र नंद लाल शुक्रवार की दोपहर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान रामनगर,आमिलहवा वाया दिघिया राजमार्ग पर आछोला गाव के समीप दोनो बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे स्कूटी सवार दूसरे युवक गंगाराम (39) पुत्र मंगरू निवासी ओनौर थाना मेजा से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयावह रहा की दोनो चालको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गये। हादसे को लेकर इलाके मे हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद दोनो मृतको के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पहुचें। उधर सूचना पर Manda थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह दलबल समेत मौके पर पहुचें। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है। वहीं दो मौतो से दो अलग-अलग परिवारों मे कोहराम मचा हुआ है।
प्रयागराज से उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े: – DIET प्रयागराज का ‘सेण्टर ऑफ एक्सिलेंस’ के लिए चुना जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि – डायट प्राचार्य