मेजा थाना क्षेत्र के Victim परिवार के जमीन पर गांव के व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया गया
मेजा ,प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के पकरी सेवार गांव में Victim परिवार दूधनाथ पुत्र कालू के जमीन गाटा संख्या 1119 पर सिपाही लाल, दिनेश कुमार, नेब्बू लाल पुत्र छोटेलाल द्वारा जबरियन निर्माण कराया जा रहा है और गरीब परिवार के जमीन पर कब्जा की नियत बनाए हैं जब पूरे परिवार अपने जमीन पर बने मकान को रोकने जाते हैं तो विपक्षीगढ़ मार झगड़ा पर उतारु हो जाते हैं जिससे Victim परिवार न्याय के लिए मेजा थाना प्रभारी सिरसा पुलिस चौकी पर कई बार गुहार लगाई लेकिन पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला Victim परिवार दर-दर भटक रहा है।
एक तरफ जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश लगातार दे रहे हैं लोकसभा चुनाव शुरू होने के पहले थाना और तहसील दिवस का आयोजन कर जमीनी विवाद के मामलों को निस्तारण करने का लगातार अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया जाता रहा लेकिन गरीब परिवार दूधनाथ पुत्र कालू को थाना दिवस तहसील दिवस में भी न्याय नहीं मिल सका है जिससे बिगड़ती कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।
प्रयागराज से उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े:- Meja Energy Corporation CEO कमलेश सोनी ने स्वच्छता-शपथ ग्रहण कर स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत