सपा काल में मऊ तहसील व मऊ नगर पंचायत अंतर्गत Check Dam के कार्यों का अभी तक सुधार नहीं हुआ
चित्रकूट :- मऊ तहसील व मऊ नगर पंचायत अंतर्गत पहाड़ पूरवा व सेसासुबकरा ग्राम पंचायत की बॉर्डर पर ग्राम की पुरानी नदी पर ग्राम देवी मंदिर के पास पिछले सपा के कार्यकाल में एक Check Dam बनवाया गया था। जब वीर सिंह मऊ मानिकपुर विधानसभा से विधायक थे , तब चित्रकूट जिले में कई Check Dam व डैमो का निर्माण योजना द्वारा स्वीकृत होने के बाद बनकर तो कुछ बन गए पर कुछ निर्माण सपा सरकार के 14, 15 वर्ष बीत गए अभी तक नहीं सुधार हुआ, जो चेकडैम व डैम जहां पड़े हैं पड़े रह गए।
पहाड़ पूरवा के पास नदी में 40 लाख का चेक डैम सपा सरकार ने जिला विकास में बनने के लिए दिया। जेपी यादव जेई थे ,प्रयागराज से कोई त्रिपाठी ठेकेदार थे, वीर सिंह विधायक थे। Check Dam बनने लगा ग्रामीणों ने मौके पर कोई गड़बड़ी देखते तो हंगामा करते तो चेकडैम बना दिया गया जिसमें तत्कालीन स्वर्गीय ग्राम प्रधान शिवसंपत सिंह ने ग्राम पहाड़ पूर्व से ग्राम देवी मंदिर तक पत्थर ढोका से खड़ंजा बनवाया था और नदी के कीचड़ में निकलने के लिए बड़े-बड़े पत्थरों का रपटा बनवाया था,
इस खड़ंजे का जो ग्राम पंचायत के पत्थर से बना था उस खड़ंजे के डेढ़ सौ मीटर के पत्थर निर्माणाधीन चेकडैम में लगा दिया गया और ठेकेदार त्रिपाठी ने ग्रामीण जनता से कहा कि चेक डैम बनने के बाद मै चेकडैम के आगे पीछे खड़ंजा रास्ता बनवा दूंगा। 15 मीटर बाहर साइड और पीछे गांव की तरफ 35 मीटर की खाली 3 फुट की खाई है, जिसमें मिट्टी का पुराव न कराके पूरे चेक डैम को पंखे सहित बना दिया। लेकिन खाली जगह में गांव साइड हर साल पानी भर जाता है जिस पर लोगों को निकलने में बहते हुए पानी में निकालकर 35 मीटर चेक डैम मिलता है जो ऊंचा है ,लेकिन पीछे खाली है ।
40 लाख का Check Dam आज तक आगे पीछे रास्ते के लिए विकास में अधूरा पड़ा है। अब नव सृजित नगर पंचायत मऊ में यह Check Dam आ गया है, जिसमें अमित द्विवेदी मऊ नगर पंचायत भाजपा से अध्यक्ष हैं। शायद अब नगर विकास में इस सपा काल की परेशानी को निर्माण करा कर दूर करने के लिए मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने आश्वासन दे दिया है। जनता ने अमित द्विवेदी को आभार व्यक्त किया है । रास्ता बनने से विकास होगा 15 वर्ष से अधूरा पड़ा है विकास कई किसान बरसात में ट्रैक्टर से अपना ट्रैक्टर से अपना कृषि संबंधी सामान नहीं ले जा सकते।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Meja Energy Corporation CEO कमलेश सोनी ने स्वच्छता-शपथ ग्रहण कर स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत