Mahavidyalaya farewell Ceremony: बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
9 Min Read
Mahavidyalaya farewell Ceremony: बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
Mahavidyalaya farewell Ceremony: बुधवार को बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल में Mahavidyalaya प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह की अध्यक्षता व प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल की देखरेख में द्वितीय दीक्षांत समारोह, वार्षिक पत्रिका का अनावरण और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का संयोजन डॉ. राजीव कुमार गाबा, डॉ. कोमल रानी एवं डॉ. विशम्बर दास के नेतृत्व में हुआ।
  Mahavidyalaya farewell Ceremony: बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में Gurugram University, गुरुग्राम के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह व प्राचार्य डॉ० ऋषिपाल और भारी संख्या में उपस्थित मेहमानों ने स्वर्गीय चौधरी ईश्वर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्य डॉ.ऋषिपाल ने महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से माननीय कुलपति का परिचय करवाया।

मुख्य अतिथि प्रो दिनेश कुमार ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्य अतिथि के द्वारा सभागार में पहुंचने पर दीप प्रबोधन एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। Mahavidyalaya के प्राचार्य डॉ० ऋषिपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए कुलपति, कार्यक्रम के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन कर कुलपति के सामने Mahavidyalaya की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत कर विशेष गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया।उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार के जीवन, संघर्ष व प्रशासनिक अनुभव के बारे में बताया।
 Mahavidyalaya farewell Ceremony: बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
उन्होंने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि Mahavidyalaya के द्वितीय दीक्षांत समारोह में अपना अध्ययन पूर्ण करने के बाद उपाधियां प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़ने जा रहे सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूं। सभी विद्यार्थी महाविद्यालय के आदर्श विद्यार्थी रहे हैं और आपने पूरी तन्मयता, संयम व अनुशासन में रहकर हमारे महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की है। आपके सद्गुणों के विकास की प्रक्रिया निरंतर जारी रहनी चाहिए।
इसके बाद दीक्षांत भाषण में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बाबू अनन्तराम और स्वर्गीय चौधरी ईश्वर सिंह पूर्व अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके सराहनीय कार्यों को स्मरण किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के लिए यह एक निर्णायक क्षण है और यह एक उत्सव का दिन है। एक ऐसा दिन, जब आप अपने द्वारा दूर की गई कई चुनौतियों को पीछे मुड़कर देखते हैं और विचार करते हैं की अब तक हमने क्या पाया।

आज के युवा ही कल के आदर्श प्रबंधक, शिक्षक, नेता, वकील और कलाकार बनेंगे: प्रो दिनेश कुमार

उन्होंने कहा की आज के युवा में ही कल के आदर्श प्रबंधक, शिक्षक, नेता, वकील और कलाकार आदि निकलेंगे। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में देश की युवा शक्ति समस्त विश्व समाज को नई दिशा और दशा देने में सक्षम होगी। इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अपनी आकांक्षाओं व सपनों को पूरा करने के लिए निष्ठा, ईमानदारी, मेहनत, संयम, अनुशासन व प्रेम से जीवन यापन कर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर बनो।
उन्होंने नेल्सन मंडेला के वाक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं और मुझे आशा है आप लोग उस हथियार का सदुपयोग करके अपने जीवन को चरितार्थ करोगे। अपने वक्तव्य के अंत में प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सभी स्नातक छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी और Mahavidyalaya के प्राचार्य डॉ० ऋषिपाल का हृदय से आभार प्रकट किया। तत्पश्चात कुलपति के कर कमलों से सभी विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई।

Mahavidyalaya में शिक्षा पूर्ण होने के बाद का विदाई समारोह भारतीय संस्कृति संस्कारों का 12वाँ समावर्तन संस्कार है

Mahavidyalaya के प्राचार्य डॉ ऋषिपाल व महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह द्वारा स्मृति चिह्न से माननीय कुलपति को सम्मानित किया गया। सभागार में उपस्थित सभी छात्रों व विद्वज्जनों का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के अध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह द्वारा किया गया ‌। उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को इस दीक्षांत समारोह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में 16 संस्कारों का वर्णन मिलता है, जो मानव जीवन में जन्म से मृत्यु पर्यंत घटित होते हैं , इन्हीं संस्कारों में ‌समावर्तन संस्कार 12वाँ संस्कार है। प्राचीन काल में गुरुकुल में शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात जब जातक की गुरुकुल से विदाई की जाती है तो आगामी जीवन के लिये उसे गुरु द्वारा उपदेश देकर विदाई दी जाती है। इसी को समावर्तन संस्कार कहते हैं।
वर्तमान समय में दीक्षान्त समारोह, समावर्तन संस्कार का ही एक रूप है । अतः समावर्तन संस्कार वह संस्कार है, जिसमें आचार्य विद्यार्थियों को उपदेश देकर आगे के के दायित्वों के बारे में बताया जाता है और उसे सफलतापूर्वक जीने के लिये क्या-क्या करना चाहिए, यह बताया जाता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने दैनिक जीवन के व्यवहार नए में किसी भी प्रकार की न्यूनता नहीं आने देंगे, जिससे की आपके Mahavidyalaya का नाम बदनाम हो आप हमेशा ईमानदारी, सच्चाई के पथ पर चलकर स्वयं के विकास के बल पर देश व समाज की भलाई के लिए आगे बढ़कर समस्त मानव कल्याण के लिए सहयोगी बनेंगे । इसी आशा के साथ मैं आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।
दीक्षांत समारोह के बाद मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश कुमार द्वारा Mahavidyalaya की वार्षिक पत्रिका अनंत शिक्षा का अनावरण किया गया, जिसके मुख्य संपादक डॉ विशंभर दास रहे, जिन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। Mahavidyalaya की पत्रिका अनन्त शिक्षा के अनावरण के बाद डॉ. कोमल रानी के संयोजन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए गए और बॉक्सिंग के कोच श्री राजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह के अंत में Mahavidyalaya प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी ईश्वर सिंह द्वारा सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ‌ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन का श्रेय डॉ० राजीव कुमार गाबा, डॉ० संदीप और डॉ कोमल रानी को जाता है

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ० राजीव कुमार गाबा, डॉ० संदीप और डॉ कोमल रानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के उपप्रधान कंवर सिंह, महासचिव कर्ण सिंह, कोषाध्यक्ष सुल्तान सिंह, ईश्वर सिंह, आदि प्रबंधक समिति के कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्यों के साथ पूर्व प्राचार्य डॉ० एम० एस० खांची, पूर्व प्राचार्य डॉ० बलबीर सिंह ,डी ए वी कालेज, पिहोवा के पूर्व प्राचार्य डा०कामदेव झा एवं डा॰ मेजर सिंह, एम एल एन कालेज, शाहाबाद मारकंडा के प्राचार्य डा॰ अशोक चौधरी, चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पुंडरी की कार्यवाहक प्राचार्या डा॰ मधु, चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड की प्राचार्या डा॰ संगीता शर्मा, सेठ नवरंग राय लोहिया कन्या महाविद्यालय, लोहार माजरा की प्राचार्या डा॰ सुदेश रावल इंडियन कॉलेज हिसार के प्राचार्य डॉक्टर विक्रम सिंह आईजी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉक्टर अजय गर्ग आर्केस्ट्रा कॉलेज कैथल के प्राचार्य डॉक्टर संजय गोयल राजकीय महाविद्यालय कलायत के प्राचार्य डॉक्टर राजेश सैनी तथा टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य, अनेक गणमान्य व्यक्ति प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Share This Article
Leave a comment