Maharishi Valmiki के दिखाएं मार्ग का अनुसरण करें युवा
Maharishi Valmiki द्वार जल्द बनेगा 15 लाख की लागत से , सूरमी में 4 लाख की लागत से बने वाल्मिकी भवन का किया उद्घाटन, कमोदा में गुरुद्वारा सिंह सभा को सौंपा 7 लाख का चेक,वाल्मीकि समाज की संस्थाओं को 51-51 हजार रुपए देने की घोषणा
पिहोवा। राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को संस्कार युक्त आदर्शमयी जीवन जीने की कला सिखाई। उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करके समाज तरक्की के पथ पर अग्रसर हो सकता है।
Maharishi Valmiki जयंती के मौके पर राज्य मंत्री पिहोवा कालोनी, सूरमी, भैंसी माजरा व कमोदा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने हजारों वर्ष पूर्व रामायण में भगवान श्रीराम के अवतार से पहले ही अवगत करा दिया था। इससे पता चलता है कि वे कितने दूरदर्शी व ज्ञानी ऋषि रहे।
उन्होंने कहा कि Valmiki समाज शुरू से ही सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी को Maharishi Valmiki द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर उसका अनुसरण करना चाहिए। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए वाल्मीकि समाज ने खुद को एक मेहनतकश कौम के रूप में स्थापित किया।
Valmiki समाज की संस्थाओं को 51-51 हजार रुपए देने की घोषणा की राज्य मंत्री संदीप सिंह ने
इस समाज ने अपनी मेहनत से पहचान बनाई। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने Valmiki कालोनी में बोलते हुए कहा कि कैथल रोड पर बनाए जाने वाले Maharishi Valmiki द्वार के लिए 15 लाख रुपए का बजट पहुंच गया है। नगर पालिका द्वारा बनवाए जाने वाले इस द्वारा की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए Valmiki समाज की सभी जगह की संस्थाओं को 51-51 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इसके अलावा राज्य मंत्री ने गांव सूरमी में चार लाख रुपए की लागत से बनी वाल्मीकि चौपाल के भवन का उद्घाटन भी किया।
इसके अलावा उन्होंने गांव कमोदा में गुरुद्वारा सिंह सभा के लंगर भवन के लिए पूर्व में घोषित की गई सात लाख रुपए की राशि का चेक भी मैनेजमेंट कमेटी को सौंपा। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, सुरेंद्र ढींगरा पप्पू, मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, जयपाल कौशिक पार्षद , राजेश गोयल पार्षद, रविकांत कौशिक पार्षद, अनिल बागड़ी, संजीव, गगन सांगर, जस्सी मान, विजय पुरी, गुरमेहर विर्क छज्जूपुर, राजीव कश्यप, गुलशन सांगर, टेकचंद टांक, सुखदेव चनालहेडी, बलविंद्र सूरमी, जयभगवान नांगल आदि मौजूद रहे।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने ही महर्षि वाल्मीकि द्वार का उद्घाटन किया था
Contents
Visit our Social Media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
अश्विनी वालिया