Road के किनारे उगीं कटीली झाड़ियॉं पहुँची Road तक
रहीमाबाद। क्षेत्र के अन्तर्गत रहीमाबाद छोटा चौराहे (दरोग़ा चक्की) से होकर लालूहार,कैथुलिया, बेलवा, तेरवा, जमुलिया, अंटा खेड़ा, हासा खेड़ा आदि ग्रामों को जाने वालीपूरी Road पर बबूल की टहनियां और कांटों की झाड़ियाँ बिखरी पड़ी हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीर आए दिन हादसों का शिकार हो जाते हैं।
जबकि कई बार राहगीरों का इन कटली झाड़ियों की वजह से हादसा हुआ है बीते कुछ दिनों पहले अंटा खेड़ा निवासी छुटक्के ने बताया कि वो रहीमाबाद से वापस अपने घर आ रहे थे,अंटा खेड़ा कुछ कारण वश आने में देर हो गई थी,शाम 6 बजे अन्धेरा होने की वजह से कटीली झाड़ियों की ख़रोच से सन्तुलन बिगड़ ने से अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिससे वह घायल हो गए थे। शुक्रवार शाम को कल्लू निवासी गढ़ी जो की किसी काम के विषय में अपनी मोटरसाइकिल से जमुलिया गांव जा रहे थे जिससे Road पर फैली कटीली झाड़ियों की वजह से सामने से आ रही तेज गति मोटरसाइकिल में कल्लू की मोटरसाइकिल में भिड़ गई ,जिससे कल्लू काफी बुरी तरह से घायल हो गए थे।
Road राहगीरों के मुताबिक ये जानलेवा कटीली झाड़ियां हो गई हैं
राहगीरों के मुताबिक ये जानलेवा कटीली झाड़ियां हो गई हैं, जिससे आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं,बेलवा की तरफ से कुटी ग्राम होकर जमोलिया ग्राम को जाने वाले रास्ते पर बहुत ही घनी बबूल की कटीली टहनियाँ फैली हुई है। जिस कारण ग्रामीणों व अनेकों राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अंटा खेड़ा निवासी छुटक्के, बंशी , पप्पू, बेलवा निवाशी चंद्रपाल, रामपाल, किशोर, हासा खेड़ा निवासी रसीद, सराफत, रईस, सुनिल,नेपाल आदि। Road पर फैली झाड़ियों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, टहनियों और झाड़ियों का जंजाल बना है मुसीबत का सबब, आए दिन लोग ख़रोच, चोट और दूर्घटना का शिकार हो रहे हैं!!
Visit our Social Media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़ें: PM पहुंचे पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों के दर्शन करने
रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल मलिहाबाद लखनऊ