Pradeep Chaudhary ने बताया दीपेंद्र हुड्डा द्वारा जारी किया गया भर्ती विधान का महत्त्व

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Pradeep Chaudhary ने बताया दीपेंद्र हुड्डा द्वारा जारी किया गया भर्ती विधान का महत्त्व
Importance of recruitment legislation by Pradeep Chaudhary: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास समर्थक Pradeep Chaudhary ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा जारी किए गए भर्ती विधान की जमकर सराहना करते हुए कहा कि युवा भागीदारी न्याय के तहत हरियाणा के अलग-अलग विभागों में खाली पड़े 2 लाख से ज्यादा पदों पर पक्की, पारदर्शी और समयबद्ध भर्ती करना कांग्रेस का मकसद है।

प्रदीप चौधरी ने कहा भर्ती प्रक्रिया में आएगी पारदर्शिता, निष्पक्ष तरीके से युवाओं को मिलेगा रोजगार

इसके लिए पार्टी द्वारा बाकायदा भर्ती विधान जारी किया जाएगा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा एवं भतीजे सिद्धार्थ हुड्डा से औपचारिक्ता भेंटवार्ता करने के बाद आज कस्बे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए Pradeep Chaudhary ने कहा कि भर्ती विधान के अनुसार सबसे पहले युवाओं को योग्यता अनुसार नौकरी देने के लिए मौजूदा सरकार में जड़ जमाए बैठे पेपर लीक और नौकरियों को बेचने वाले माफिया का सफाया किया जाएगा।
Pradeep Chaudhary ने बताया दीपेंद्र हुड्डा द्वारा जारी किया गया भर्ती विधान का महत्त्व
कांग्रेस सरकार बनने पर भर्ती संबंधी सभी एजैंसियों व पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित होंगी, ताकि भर्तियों में किसी भी तरह की अनियमितता की संभावना ना रहे। अगर किसी भर्ती में कोई अनियमितता पाई गई तो इसके लिए सिर्फ बाहरी एजैंसियों को नहीं, बल्कि सीधे तौर पर एच.एस.एस.पी., एच.पी.एस.सी में बैठे अधिकारियों, सदस्यों और चेयरमैन को भी जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने कहा कि समयबद्ध भर्तियां करवाने के लिए हर भर्ती के लिए अलग ओ.एस.डी. की नियुक्ति होगी।

हर एक भर्ती का कैलेंडर जारी विलम्ब हुआ तो होगी करवाई: Pradeep Chaudhary

हर एक भर्ती के फॉर्म के साथ उसका पूरा कैलेंडर भी जारी होगा, जिसमें पेपर व रिजल्ट तक की तारीख लिखी होगी। एच.एस.एस.पी., एच.पी.एस.सी के साथ-साथ कैलेंडर की पालना करने की जिम्मेदारी ओ.एस.डी. की भी होगी। किसी भी भर्ती की परीक्षा या रिजल्ट एक भी दिन लेट होने पर सीधे ओ.एस.डी. की छुट्टी होगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने को लेकर भर्तियों के लिए अलग कमेटी बनेगी।
भर्ती संबंधि शिकायतों के लिए कमेटी की फोन लाइन 24 घंटे सातों दिन खुली रहेंगी। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य Pradeep Chaudhary ने कहा कि ग्रुप-सी और डी में इंटरव्यू खत्म करने की शुरुआत कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुई थी। गु्रप-सी और डी में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान कोई इंटरव्यू नहीं होगा। ग्रुप-1-2 की भर्तियों के इंटरव्यू में पूर्ण पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। क्योंकि आज इंटरव्यू को लेकर अभ्यार्थियों की अनगिनत शिकायतें सामने आ रही हैं।
Pradeep Chaudhary ने बताया दीपेंद्र हुड्डा द्वारा जारी किया गया भर्ती विधान का महत्त्व
Pradeep Chaudhary ने बताया लिखित परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यार्थियों को भी इंटव्यू में कम नंबर देकर भर्ती से बाहर कर दिया जाता है। इसलिए कांग्रेस सरकार के दौरान ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाएगी, जो इंटरव्यू में किसी भी तरह के पक्षपात या गड़बड़ की संभावना को खत्म कर सके। प्रदीप चौधरी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पेपर लीक करने का नया तरीका निकाल लिया है।
लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर किसी अन्य भर्ती पेपर से प्रश्न कॉपी करने को भी पेपर लीक की श्रेणी में गिना जाएगा और इस पर भी पेपर लीक जैसी ही कानूनी कार्रवाई होगी। किसी भी भर्ती का पेपर लीक होने पर एजेंसी के साथ-साथ सेक्रेटरी से लेकर पूरे कमीशन की जांच होगी। दूसरी बार पेपर लीक या भर्ती में गड़बड़ी होने की सूरत में पूरे भर्ती कमीशन को बर्खास्त करके पुनर्गठित किया जाएगा।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Share This Article
Leave a comment