2 जनवरी 2024 को Late Santosh Rani की 76वीं वर्षगांठ को “मातृछाया दिवस “ के रुप में मनाया जायेगा
कुरुक्षेत्र। 31 दिसम्बर स्व. मेहरचंद मेहंदीरत्ता चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लाइब्रेरी में 2 जनवरी 2024 को Late Santosh Rani की 76वीं वर्षगांठ को “मातृछाया दिवस “ के रुप में मनाया जाएगा, इस पावन अवसर पर 18वा रक्तदान शिविर व 13वा मेगा हेल्थ चेकअप केम्प लगाया जा रहा है जाँच शिविर में दवाइयां भी डॉ पवन बंसल की टीम द्वारा निशुल्क वितरित की जाएंगी |
इस केम्प का शुभारम्भ हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह , विधायक सुभाष सुधा , जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत , डीएमसी पंकज कुमार , सीटीएम् हरप्रीत कौर , सीएमओं सुखबीर सिंह के कर कमलो से होगा | इस अवसर पर 500 जरूरतमंद महिलाओ को राशन भी वितरित किया जाएगा । Late Santosh Rani की 76वी वर्षगांठ को ब्लिस, आशीर्वाद, समर्पण, प्राइवेट स्कूल व कई अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर मनाया जाएगा।
स्वर्गीय मेहरचंद मेंहदीरत्ता चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लाइब्रेरी के अध्यक्ष एवं समाज सेवी पंकज अरोड़ा व उपाध्यक्ष राजेन्द्र अरोड़ा ने कहा कि Late Santosh Rani की 76वीं वर्षगांठ पर कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पवन बंसल बीएस हार्ट अस्पताल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। इस शिविर में हृदय रोगों की जांच, कोलेस्ट्रॉल, ईसीजी व अन्य कई टेस्ट की जांच नि:शुल्क की जाएगी।
इसके अलावा नगर की जानी मानी समाजसेवी, धार्मिक संस्थाएं व अनेक गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रक्तदानी रक्त दान करने के लिए 9812100016 पर संपर्क कर सकते है
अश्विनी वालिया
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Prachi Dhankhar ने 63 किलो भार वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल