Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal का पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal का आत्मदाह का प्रयास
Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal का आत्मदाह का प्रयास

Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal का पेट्रोल छिड़क कर वारदात को अंजाम देने का वीडियो फुटेज हो रहा वायरल

कोरांव ,प्रयागराज । कोरांव बाजार के एक प्रतिष्ठित Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal के दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित दुकानदार के द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal पुत्र स्व भोलानाथ जायसवाल निवासी मालवीय नगर कोरांव की मेन बाजार में कपड़े की दुकान है। जिस मकान में दुकान है उसी मकान के ऊपर परिवार निवास करता है। बीती रात्रि को दुकान बंद कर नौकरों के साथ परिवार ऊपर सोया हुआ था।

मध्य रात्रि के बाद 2:10 बजे के आसपास सीसीटीवी फुटेज में दुकान पर एक युवक जाता हुआ दिख रहा है और बैठ जाता है। बैठने के बाद पेट्रोल छिड़कता है और आग लगा कर भाग जाता है। कपड़ा व्यवसाई कमलेश कुमार जायसवाल के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि मेरी दुकान के बगल में बहुत पुराना शिव मंदिर व कूप स्थित है।

जिस पर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटाने के बाबत Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई थी। जिस पर विनीत केसरी पुत्र शिव बाबू केसरी के द्वारा परिवार को घर में जलाकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। और शनिवार की रात्रि को मेरी दुकान में आग लगा दी गई। Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal ने तहरीर में बताया है कि विनीत केसरी पुत्र शिव बाबू केसरी पूरे परिवार को जान से मारने व कपड़े की दुकान को नष्ट कर देने के उद्देश्य से पेट्रोल छिड़क कर भाग गया। पूरी घटना मेरे खुद के सीसीटीवी कैमरे में कैद है

शनिवार को देर रात्रि कोरांव बाजार के Clothing Businessman Kamlesh Kumar Jaiswal के दुकान में आग लगाई गई

शनिवार को देर रात्रि कोरांव बाजार के जिस कपड़ा व्यवसाई के दुकान में आग लगाई गई। एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। कयास लगाया जा रहा है कि अगर आग भयावह रूप ले लिया होता तो आग के आगोश में आकर अगल-बगल की आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो जाती और सो रहे लोग बाहर भी न निकल पाते इस प्रकार जन व धन दोनों की भारी क्षति हो जाती।

साथ ही कोरांव बाजार की सूरत ही बदल जाती। लेकिन संयोग ही था कि बगल का ही एक इलेक्ट्रिक व्यवसाई प्रयागराज गया हुआ था। वह घटना को अंजाम देने के ठीक बाद ही मौके पर अपनी कार से पहुंच गया और दुकानदार का शटर पीटकर जगा दिया जब तक दुकानदार व परिवार के लोग जगते तब तक उसके काउंटर व कपड़ों में आग पकड़ ली थी और जल रही थी।

आसपास के लोग भी जुट गए और बेकाबू हो रही आग पर काबू पा लिए। जिससे बड़ी अनहोनी होने से बचा जा सका। हालांकि दुकानदार कमलेश कुमार जायसवाल का काउंटर व कुछ थान के कपड़े भी जलकर नष्ट हो गए।

 

आंचलिक खबरें

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Religious शिक्षा की अलख जगाने के कार्य को लेकर निकाली गई रैली

Share This Article
Leave a comment