Ambedkar Jayanti 2024: 14 अप्रैल को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ भीम राव Ambedkar Jayanti के पावन अवसर पर करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में विशाल समरसता समारोह आयोजित होने जा रहा है जिसमें सर्व समाज के लोग शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन व करनाल लोक सभा के विशेष संपर्क प्रमुख सुभाष चन्द्र ने कहा कि Ambedkar Jayanti समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री व करनाल विधान सभा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल लोकसभा उम्मीदवार मनोहर लाल सहित भाजपा के अनेक नेता भी शामिल होंगे।
जानिए Ambedkar Jayanti 14 April को क्यों मनाई जाती है
भीम जयंती या Ambedkar Jayanti के नाम से जाना जाता है, जिसे डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के जन्मदिन के रूप में 14 अप्रैल को भारत सहित विश्व एक उत्सव के रूप में मनाता है। इस दिन को “ज्ञान दिवस” और “समानता दिवस” दोनों के रूप में मनाया जाता है। इसे अम्बेडकर दिवस के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि अम्बेडकर जी जिन्होंने जीवन भर समानता के लिए संघर्ष किया और इन्हे समानता का प्रतिनिधित्व माना जाता है।
मानवाधिकार संघर्ष, संविधान के निर्माण और उनके विशाल शोध में उनके वैश्विक योगदान के सम्मान में इस दिन अंबेडकर को सम्मानित किया जाता है। 14 अप्रैल, 1928 को सदाशिव रणपिसे ने पुणे में अम्बेडकर का पहला जन्मदिन मनाया। रणपिसे अम्बेडकर समर्थक थे।
कार्यक्रम में सभी प्रमुख वक्ता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बारे में अपने विचार रखेंगे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सुभाष चन्द्र ने कहा कि भाजपा ही ऐसी एकमात्र पार्टी है जो सभी वीरों, महापुरुषों व संत महात्माओं का सम्मान करती है। सुभाष चन्द्र ने कहा कि डॉ साहब ने वंचित समाज को अधिकार दिलवाए। महिला , कर्मचारी , व्यापारी, युवा, दलित , पिछड़ों, किसानों और मजदूरों को उनका उचित हक मिले ऐसा प्रावधान दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही संविधान निर्माता डा भीमराव आंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ का निर्माण कराया। कश्मीर से धारा-370 समाप्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जबकि अन्य सरकारों ने बाबा साहब के नाम पर वोट तो लिया लेकिन उनके सिद्धांतों के अनुरूप समाज का हित नहीं किया। मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ वंचित वर्ग के लोगों को मिल रहा है। आज पूरे देश में हाईवे आदि निर्माण कार्यों के चलते रोजगार भी पैदा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के राष्ट्र निर्माण को लेकर देखे हुए सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसका मुख्य उदाहरण है कि मौजूदा समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ अंबेडकर के जन्म दिवस सप्ताह को पूरे देश भर में सामाजिक समरसता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जो कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को सच्ची पुष्पांजलि है। भाजपा नेता ने कहा कि इस समारोह को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ व नेताओ मे जबर्दस्त उत्साह है।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: देश में बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार: राजेश पधाना