Government Schemes का सीधा लाभ वंचित व्यक्ति को लाभ दे रही सरकार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
Government Schemes का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा
Government Schemes का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा

Government Schemes का सीधा लाभ विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन संवाद के माध्यम से उन्हें पंहुचाया जा रहा है

पिहोवा। उपमंडल पिहोवा के गांव कराह साहिब में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गांव कराह साहिब में यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया तथा राज्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।

Government Schemes का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा
Government Schemes का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा

इस मौके पर राज्यमंत्री संदीप सिंह ने उपस्थित जन समूह को 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में सहयोग करने की शपथ भी दिलाई। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने गांव कराह साहिब में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का पूरा प्रयास प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा लोगों के हित में बनाई गई योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो जानकारी के अभाव में सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते।

ऐसे में वंचित लोगों को उनके घर द्वार पर पहुंचकर Government Schemes का सीधा लाभ विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन संवाद के माध्यम से उन्हें पंहुचाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों बुढापा पैंशन, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, परिवार पहचान पत्र का दौरा कर ग्रामीणों को दी जा रही सर्विसिज का निरिक्षण किया। उन्होंने गावंवासियों से कहा कि सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाएं।

सीधे तौर पर अपना आवेदन तथा समस्या हमें बताएं। यदि समस्या का मौके पर निवारण न भी हुआ तो उसके लिए निर्धारित समयावधि में निपटाने की गारंटी होगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है।

राज्यमंत्री ने गांव कराह साहिब के स्कूली बच्चों की प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया

Government Schemes का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा
Government Schemes का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा

यह संकल्प तभी पूरा होगा जब हम सभी मिलकर देश व प्रदेश के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे। इस मौके पर राज्यमंत्री ने गांव कराह साहिब के स्कूली बच्चों की प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया।

इसके अलावा केंद्र और राज्य Government Schemes को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए। एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचा रही है। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष एवं गांव कराह साहिब के सरपंच साधु सिंह सैनी, मंडल महामंत्री राजू बोडा, बीडीपीओ रोजी, ईशाक सरपंच बलविंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जनता की समस्याओं को निपटाने के प्रधानमंत्री कर रहे हैं हर प्रयास: जय सिंह पाल

हरियाणा घुमंतु जनजाति बोर्ड के उपाध्यक्ष जय सिंह पाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की समस्याओ को सुलझाने के लिए पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प जनसवांद यात्रा की शुरूआत की है और पूरे देश में इस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

image 123650291 2

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति को Government Schemes का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नही है जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनकर उभरेगा। आने वाला समय भारत का ही है। जय सिंह पाल सोमवार को गांव सियाणा खुर्द में बतौर मुख्य अतिथि आमजन को सम्बोधित कर रहे थे।

जय सिंह पाल ने गांव सियाणा खुर्द के ग्रामीणों के लिए प्रशासन के द्वारा दी जा रही सभी सर्विसिज, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बुढापा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाए, कृषि सेवाए, बिजली सेवाए, बैंकों के द्वारा गांव के लोगों को लोन सुविधाए, उज्जवला गैस कनैक्शन तथा अन्य सर्विसिजिज को ग्रामीणों के घरद्वार पर लाकर खडा कर दिया है।

उन्होंने गांववासियों से इन सभी सुविधाओं व  जनकल्याणकारी Government Schemes का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया।

इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न Government Schemes को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए। एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचा रही है। इस मौके पर गांव सियाणा खुर्द की सरपंच कमलजीत कौर, कुलदीप सिंह मुल्तानी, करनैल सिंह, जरनैल सिंह, जोगिंद्र सिंह सहित गांव के सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

 

अश्विनी वालिया, पिहोवा 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – पीपली में संत रविदास तथा सिख गुरुओं की स्मृति में स्मारक बनाये जाएंगे: CM Manohar Lal

Share This Article
Leave a comment