Eco Friendly Bag Campaign का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Eco Friendly Bag Campaign का आयोजन
Eco Friendly Bag Campaign का आयोजन

17 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कपड़े का थैला, Eco Friendly Bag Campaign का आयोजन

श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के इको क्लब द्वारा, पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत  17 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कपड़े का थैला, Eco Friendly Bag Campaign जागरुग्ता अभियान चलाया जाएगा।

महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया पॉलिथीन का उपयोग प्रकृति और पर्यावरण के लिए हानिकारक है,
इसलिए पॉलिथीन को कहें ना और कपड़े के थैले को कहें हां।

जब भी कोई सामान खरीदने जाए तो कपड़े की थैली में समान लेना चाहिए, उन सामानों को रखने के लिए हमेशा कपड़े का बड़ा थैला हमारे पास होना चाहिए।ऐसा करेंगे तभी हम सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग में लाने से बचेंगे।

इसी उद्देश्य से 17 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मेरा कपड़े का थैला,Eco Friendly Bag Campaign के तहत आज दिनांक तक इको क्लब के सदयो और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमोद करवारिया, निकिल मलीविया,तनुजा राठौर,सेजल सिसोदिया ने अपने ग्रामों खातंबा,भौरसा इत्यादि में चलाया।

साथ ही इसके लिए एन सी सी, एन एस एस के बच्चो को शपथ भी दिलवाई, उन सभी ने संकल्प भी लिए की वे दूसरों को भी इसके लिए जगरूग करेंगे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Shri Gujarati Balai Samaj द्वारा परिचय सम्मेलन आयोजित

Share This Article
Leave a comment