Shri Gujarati Balai Samaj द्वारा परिचय सम्मेलन आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Shri Gujarati Balai Samaj

आयोजित सम्मलेन में 177 लोगो की सहभागिता रही

रतलाम– Shri Gujarati Balai Samaj विकास समिति रतलाम द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं युवाओं का केरियर मार्गदर्शन का आयोजन श्री बड़बड़ हनुमान मंदिर जानकी मंडप में आयोजित किया गया | उक्त आयोजन में मध्य प्रदेश वासी Gujarati, Rajsthani समाज के जन एवं युवक युवतियां उपस्थित हुए।

Shri Gujarati Balai Samajअच्छे विचारो वाले समाज की स्थापना करना चाहता है जिससे समाज में बहुत साड़ी गलत परम्परा चली आ रही है उनसे समाज को अवगत करना और नए दिशा की और समाज को ले जाना

युवाओं ने मंच पर एक एक करके अपना एवं अपने परिवार का परिचय दिया । उक्त आयोजन में 63 युवतियां एवं 114 युवाओं ने सहभागिता की आयोजन के अवसर पर समाज की स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।

Shri Gujarati Balai Samaj

आयोजन की अध्यक्षता रमेश चंद्र राठौर अध्यक्ष Shri Gujarati Balai Samaj विकास समिति एवं श्री मकवाना अध्यक्ष सलाहकार मण्डल मुख्य अतिथि नवल सिंह ओसवाल साब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा संघ विशेष अतिथि गोविंद सोलंकी सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक इंदौर , भगवान सिंह जाधव प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश समाज कल्याण , छोटेलाल डोडिया प्रदेश अध्यक्ष युवा संघ, उमरावसिंह राठौर जनपद अध्यक्ष बड़नगर, कन्हैया लाल परमार adoसेवा निवृत्त , हरिशंकर पाटनेश सरपंच असलाना, कालुराम परमार प्राचार्य ,सुश्री भावना वर्मा श्रीमति नीता परमार मयाराम सौलंकी सेवानिवृत्त इंजी.sdo, राजु धानक के आतिथ्य में आयोजित किया गया|

एवेंजर्स अकेडमी द्वारा श्री प्रिंस को National Athletics में  चयन होने पर सम्मानित किया

आयोजन में अतिथियों द्वारा युवाओं के करियर मार्गदर्शन पर युवाओं का मार्गदर्शन किया गया उक्त आयोजन के अवसर पर श्री प्रिंस पिता श्याम सुंदर परमार का एथलेटिक्स में नेशनल चयन होने पर समिति एवं एवेंजर्स अकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही अभिषेक पिता गोकुल बघेल देवास अमेरिका में मेडिकल रिसर्च के लिए सम्मानित किया एवं चंद्रकांत पिता अनोखीलाल राठौर के सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर चयनित होने, संजय जोगदिया निवासी नागदा के SF मे चयन होने पर सम्मानित किया गया साथ ही समाज के सेवानिवृत्त कन्हैया लाल परमार ado, श्री तेजकरण परमार साब देवास जगदीश पानोला शिक्षक का सम्मान किया गया|

Shri Gujarati Balai Samaj

Shri Gujarati Balai Samaj आयोजन उपरांत भोजन की व्यवस्था कराई

उक्त आयोजन में विभिन्न ने प्रदेशों के लगभग 5000 समाज जनों ने सहभागिता की आयोजन उपरांत भोजन का आयोजन किया l गया आयोजन समय Shri Gujarati Balai Samaj विकास समिति रतलाम के उपाध्यक्ष श्री पीरूलाल परमार गोपाल सिंह परमार सह संयोजक सुरेश वर्मा प्रचारमंत्री हरीराम परमार मांगीलाल परमार सहा सचिव लालबहादुर सिंह चौहान संजय चौहान दसरथ यादव घनश्याम निम्बोला, पानोल विनोद वर्मा, कमलेश ज सोलंकी शंकर परिहार नागेश्वर जी परमार श्री दिलीप राव, भेरुलाल बामणिया, श्री मोहन वाघेला मुकेश,  परमार सुशील मोहन गुजराती भेरुलाल सत्यनारायण सोलंकी श्री नरेंद्र पानोला रवि परमार राकेश बिलवा भेरुलाल मकवाना जगदीश गुजराती मनोहर मकवाना गेंदालाल मकवाना छगनलाल जी तण्डावी मनीष परमार राकेश परमार महेश परमार शुभम परमार प्रदीप परमार ईश्वर लाल परमार नागेश्वर सोलंकी एवं समाज के गणमान्य समाज जन उपस्थित थे l कार्यक्रम का सफल संचालन ईश्वर लाल परमार जगदीश पानोला हेमेन्द्र वाला ने किया | कार्यक्रम की सफलता पर आभार सुभाष मकवाना कोषाध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया

 

रिपोर्टर ओमप्रकाश मालवीय

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:44 वाँ वार्षिक खेल-कूद समारोह-2023 कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Share This Article
Leave a comment