UP Police Bharti 2024 : फर्जी Exam देने वाले दो युवक गिरफ्तार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
UP Police Bharti 2024 : फर्जी Exam देने वाले दो युवक गिरफ्तार
UP Police Bharti 2024: चित्रकूट में UP Police भर्ती परीक्षा 2024 दे रहे दो फर्ज़ी व‌ एक मूल युवक गिरफ्तार, चित्रकूट पुलिस ने जगद्गुरु राज्य विकलांग विश्वविद्यालय व गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज से शनिवार को पकड़ने में सफलता पाई 17 फरवरी को जनपद चित्रकूट में आयोजित UP Police भर्ती परीक्षा में स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय सेन्टर पर द्वितीय पाली में संदीप कुमार पुत्र रामधनी यादव  निवासी ठाकुर का पुरवा मुतर्जापुर तहसील कुण्डा थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर अजय कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी तुलापुर मुकुंदपुर तहसील सोरांव थाना होलागढ़ जिला प्रयागराज परीक्षा दे रहा था ।
UP Police Bharti 2024 : फर्जी Exam देने वाले दो युवक गिरफ्तार

UP Police में नौकरी दिलवाने वाले ठेकेदारो की जाँच शुरू

पूंछतांछ में अजय कुमार ने बताया कि एक डी0पी0 नाम के व्यक्ति के माध्यम से 05 लाख रूपये में परीक्षा पास कराये जाने की हमारी डील हुई थी । इसी तरह गंगाप्रसाद जनसेवा इण्टर कॉलेज चित्रकूट में प्रथम पाली में आकाश शर्मा पुत्र श्रीनाथ शर्मा  निवासी रामगढ़ विकरा थाना देवसरा जिला प्रतापगढ के स्थान पर राकेश कुमार पुत्र अमरिक प्रसाद निवासी चण्डी थाना चण्डी जिला नालंदा बिहार परीक्षा दे रहा था जिसमें वेद नाम का एक लड़का माध्यम था । दोनो पालियों में परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थियों को तथा द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

UP के अलग अलग जिलों में फर्जी Exam देने वाले कई लोग पकड़े गए

आलू की शुरूआत कहाँ और कैसे हुई 4

UP Police Bharti 2024 के पहले दिन शनिवार, 17 फरवरी को पुलिस ने महत्वपूर्ण गतिविधि की। कई जिलों में पुलिस ने हस्तक्षेप कर 58 मुन्ना भाईयों को हिरासत में लिया UP Police प्रशासन ने हर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा, एटा से 15, मऊ से 9, गाजीपुर से 8, जौनपुर से 5, फिरोजाबाद से 4, हाथरस और कौशांबी, झांसी, वाराणसी, कानपुर से 3-3। इसके अलावा बलिया, देवरिया और बिजनौर से एक-एक और आगरा से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
See Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment