Tractor से महिला की मौत : चित्रकूट मऊ तहसील अंतर्गत बम्बुरी ग्राम पंचायत में आज दोपहर के समय एक गरीब युवती महिला की Tractor में धान दराते समय मशीन के डाले में धान डालते समय पता नहीं कहां से साड़ी धान मशीन के झिर्री में फंस गई जिससे महिला को तीन-चार पटकनी में ही महिला का शर धड़ से अलग कर दिया ।
गांव की महिलाएं Tractor जैसे मशीनो रहे सावधान
ऐसा संयोग हुआ ड्राइवर एक बार तो देख कर भाग फिर जब मरते मरते बंद करके ड्राइवर भी फरार हो गया मौके पर पुलिस पहुंची है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मऊ कोतवाली राजेश कुमार द्विवेदी ने गुड़िया देवी का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए पी एम हाउस भेज दिया है Tractor को अपने कब्जे में लेकर थाना कोतवाली में ले आए हैं ।
पता करने पर पीड़ित ने बताया की Tractor मालिक गणेश पटेल कालूराम पूरवा है, तथा उनके पुत्र राकेश पटेल ही स्वयं Tractor चला कर ले गए थे धान दरने के लिए। गुड़िया देवी मृतका का नाम है पति रमेश चंद्र है गरीब बस्ती के निवासी हैं। अंत तक यह भी पता चला है कि मऊ कोतवाली में अभियुक्त के नाम मुकदमा पंजीकृत पुलिस ने कर लिया है क्योंकि ड्राइवर भाग गया है|
Tractor ड्राइवर की बड़ी लापरवाही रही
यदि वह सावधानी बर्तता तो तुरंत बंद कर देता तो एक चक्कर में दो में बच जाती लेकिन चार चक्कर में महिला का शर ही धड़ से अलग हो गया दर्दनाक मौत हुई है बेचारी गरीब घर की मां थी जिसके पास चार बेटियां और दो बेटे थे सभी अभी नाबालिक से लेकर छोटे हैं बच्चे गुड़िया देवी के। मऊ कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों तुरंत गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन तेज कर दी है।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre