Dirt से परेशान ग्रामीण टाइफाइड उल्टी दस्त जैसी अनेको बीमारियां झेल रहे

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Dirt से परेशान ग्रामीण
Dirt से परेशान ग्रामीण

मलिहाबाद विकास खण्ड गोस्वा गांव में Dirt से ग्रामीण परेशान हो रहें हैं और जिससे बहुत भयानक बीमारियां भी फैल रही है

मलिहाबाद विकास खण्ड गोस्वा गांव में Dirt से परेशान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए प्रधान और सचिव को  मौखिक रूप से कई बार शिकायत करने पर भी Dirt की जस की तस बनी हुई हैं,  एक ओर उत्तर प्रदेश की सरकार ने गांव गांव में स्वच्छ मिशन के तहत साफ सफाई कराए जाने का कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी ठीक से ना निभाया जाने के कारण गांव में Dirt का अंबार लगा हुआ है और इन घरों का गंदा पानी सड़कों पर खुलेआम बह रहा है गलियों की नालियां गंदगी से पटी हुई है जिसमें बहुत भयानक बीमारियां फैल रही है।

IMG 20240122 WA0099 e1706006695541

टाइफाइड उल्टी दस्त जैसी अनेको बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं जिसके लिए ग्राम प्रधान सचिव को निर्देशत किया गया था परंतु यह लोग अपनी-जिम्मेदारी ना समझ कर अनदेखी कर रहे हैं जिसका ख़ामयाजा गांव वालों को झेलना पड़ रहा है और सरकार की तरफ से आने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव वालों को नहीं मिल पा रहा है।

जिससे गरीब पात्रों को न देकर ग्राम प्रधान सचिव अपने-अपने चाहते लोगों को लाभ दिया जा रहा है और गांव वालों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाने वाले जैसे  नाली का निर्माण नरेगा के तहत तालाब खुदाई  सहित अन्य कार्य सिर्फ कागजों में सीमित् जबकि इन समस्याओं की जाँच जिले के उच्च अधिकारी व अफसरो से की जाए जिसमें अनेकों ग्राम प्रधान व सचिव दोषी पाए जाएँगे।

 

मलीहाबाद

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Sri Ram Prana Pratishtha के उपलक्ष में भव्य विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment