मधेपुरा नगर परिषद के सफाई कर्मी सेवा नियमितीकरण, लम्बित वेतन भुगतान और एनजीओ से सफाई का काम लेने के विरोध में कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं…. हड़ताल के दूसरे दिन भी सफाई कर्मचारियों ने जम कर बबाल काटा….. इस दौरान सफाईकर्मियों ने पूरे शहर में कचरा फेक कर प्रदर्शन किया….और मुख्य बाजार में विधान पार्षद ललन सर्राफ के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया… सफाईकर्मियों ने बताया कि 20 वर्षों से अधिक सेवा के बाद उनकी सेवा नियमित करने का तो पत्र मिला है लेकिन अब तक पूर्ण वेतन भुगतान नहीं हो रहा…. साथ ही सफाई का काम सरकार के आदेश पर एनजीओ को दिया जा रहा है जो उनके वेतन का पैसा भी लेकर भाग जाते रहे हैं…. अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद् के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी चले गए हैं.
सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार

Leave a Comment
Leave a Comment
