–किसनपुर थाना क्षेत्र के नेमनमा में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जनसभा सम्पन्न हुई । देश बचाओ संविधान बचाओ यात्रा के तहत कन्हैया कुमार पहुँचे सुपौल। जेएनयू के आशीष रंजन के अलावा क़दबा विधायक शकील अहमद भी हुए शामिल। इस मौके पर भीड़ देख गदगद हुए कन्हैया कुमार एनआरसी और एनपीए के विरोध में केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर बरसे।उन्होंने अपने संबोधन में कई बार गृह मंत्री और पीएम को टारगेट किया और लोगों की तालियां बटोरे। हजारों की भीड़ ने कन्हैया कुमार का ताली से स्वागत करते रहे । इस दौरान मंचासीन वक्ताओं ने अपना समय कन्हैया को बोलने के लिए दिया।सभा मे स्थानीय विधायक यदुवंश प्रसाद यादव ,पूर्व विधायक प्रमोद सिंह ने भी मंच साझा किया।
कन्हैया कुमार की सभा आयोजित हुई-आंचलिक ख़बरें- नजीर आलम के साथ सलाउद्दीन
