6 फ़रवरी को मधेपुरा पहुंचेंगे कन्हैया कुमार-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 45

मघेपुरा में एन पीआर, एन आर सी और सीएए के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित जन गन मन यात्रा के दौरान कल 6 फ़रवरी को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मधेपुरा पहुँच रहे हैं…. यहाँ उनकी सभा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के झिटकिया गावं में एनएच 106 के किनारे किसानों के फसल लगे खेत में होगी…. इसके लिए किसानों अपने खेत में लगी कई एकड़ मकई और गेंहूँ की फसल की बलि दे रहे हैं…. आयोजकों का आरोप है कि सरकार के दबाव में जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में कोई मैदान उपलब्ध नहीं कराया लिहाजा मज़बूरी में किसानों के खेत में सभा का आयोजन किया जा रहा है…. आयोजक इस सभा में लाखों की भीड़ जुटने का अनुमान लगा रहे हैं..

Share This Article
Leave a Comment