Sant Rampal: जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में संत गरीबदास जी महाराज जी के बोध दिवस पर कुरूक्षेत्र सतलोक आश्रम में 19 से 21 मार्च तक तीन दिवसीय समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस समागम को लेकर संत रामपाल जी महाराज के भगत गांव- गांव में जाकर निमंत्रण दे रहे हैं। शीशपाल दास ने बताया कि इस भंडारे में सत्संग में लाखों भक्त पहुंचेंगे।
Sant Rampal जी महाराज का उद्देश्य है कि समाज में अनेक बुराइयों को समाप्त करना
उन्होंने बताया कि संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य है कि समाज में अनेक बुराइयों को समाप्त करके स्वच्छ व निर्मल समाज तैयार करना है। सत्संग और समागम में आने वाले लोग प्रभावित होकर नशा, चोरी, ठगी और दहेज जैसी बुराइयों को त्याग कर नाम दीक्षा लेते हैं।शिशपाल दास ने बताया कि इस पवित्र अवसर पर तीन दिवसीय अखण्ड पाठ, विशाल भंडारा, विशाल सत्संग समारोह, रक्तदान शिविर, दहेज रहित विवाह जैसे कई भव्य कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा कि Sant Rampal जी महाराज वह अवतार हैं जिनसे आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर आज लाखों लोग सामाजिक कुप्रथाओं व बुराइयों जैसे छुआ छूत, तेरहवीं, मृत्यु भोज, नशा, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या आदि को जड़ से समाप्त कर रहे हैं। आज जहां दहेज के लिए प्रताड़ना देकर बहन बेटियों को बहुत से कष्ट दिए जाते हैं यहां तक कि जिंदा जला दिया जाता है। ऐसे में समाज सुधारक संत रामपाल जी महाराज दहेज मुक्त विवाह करने की शिक्षा देकर दहेज मुक्त समाज का निर्माण कर रहे हैं।
बेटियों को समाज में सम्मान के साथ जीने का अधिकार दे: Sant Rampal
बहन बेटियों को समाज में सम्मान के साथ जीने का अधिकार दे रहे हैं।देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए Sant Rampal जी महाराज ऐसा निर्मल ज्ञान दे रहे हैं जिससे उनके अनुयायी न रिश्वत लेते हैं और न देते हैं क्योंकि वे जान गए हैं कि रिश्वत लेने वाला अगले जन्म में ऋण उतारता है।
ज्ञान से परिचित होकर लाखों लोगों ने इस बुराई से तौबा कर ली है। शिशपाल दास ने बताया कि Sant Rampal जी महाराज का निर्देश है कि हुक्का, शराब, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, हुलास सुंघना, गुटखा, मांस, अण्डा, सुल्फा, अफीम, गांजा और अन्य नशीली चीजों का सेवन तो दूर रह कर किसी को ऐसी कोई वस्तु लाकर भी नहीं देनी है। इस मौके पर शिशपाल दास, संजीव दास, सतीश दास, शक्ति दास, राहुल दास, मलखान दास, अश्वनी दास और जसबीर उर्फ बबली दास मौजूद रहे।
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre